मदर टेरेसा को मिली संत की उपाधि, पोप फ्रांसिस ने लगाई मुहर

Admin
Published on: 15 March 2016 1:44 PM GMT
मदर टेरेसा को मिली संत की उपाधि, पोप फ्रांसिस ने लगाई मुहर
X

वेटिकन सिटी: मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने के प्रस्ताव पर वेटिकन सिटी ने अपनी मुहर लगा दी है। अब मदर टेरेसा को 4 सितंबर 2016 को संत की उपाधि दी जाएगी।

वेटिकन की बैठक में लगी मुहर

-मदर टेरेसा को संत की उपाधि पर अंतिम मुहर लगाने के लिए मंगलवार को वेटिकन कमेटी की बैठक हुई।

-बैठक में पोप फ्रांसिस ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि पर मंजूरी दे दी।

मदर टेरेसा ने गरीबों की सेवा में बिता दी जिंदगी

-गौरतलब है कि मदर टेरेसा ने अपनी पूरी जिंदगी गरीबों और बीमार लोगों की सेवा में समर्पित कर दी थी।

-यही नहीं, आज भी मदर टेरेसा की संस्‍था मिशनरीज ऑफ चैरिटी दुनियाभर में मानवता की सेवा में जुटी है।

विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

-मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रवक्ता सुनीता कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी ओर से अब एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।

-मदर टेरेसा का जन्म मेसेडोनिया गणराज्य में हुआ था।

-उन्होंने 5 सितंबर 1997 को अंतिम सांसें लीं थी।

Admin

Admin

Next Story