×

पोप फ्रांसिस ने 35 नए संत घोषित किए, बहुत खास हैं ये नाम

Rishi
Published on: 15 Oct 2017 7:40 PM IST
पोप फ्रांसिस ने 35 नए संत घोषित किए, बहुत खास हैं ये नाम
X

वैटिकन : पोप फ्रांसिस ने रविवार को वैटिकन में संत घोषित करने के लिए आयोजित एक प्रार्थना सभा में 35 नए संत घोषित किए।

जिन लोगों को संत घोषित किया गया, उनमें टलैक्सकाला मेक्सिको के तीन बाल शहीद शामिल हैं। ये तीनों की हत्या 1527-1529 के बीच रोमन कैथोलिज्म अपनाने के लिए की गई थी। इसके अलावा इसमें ब्राजील के 30 लोग भी शामिल हैं, जिन्हें नटाल के शहीद के रूप में जाना जाता है। इन सभी को डच कैलविनिस्टो ने 1645 में मार डाला था।

ये भी देखें:वेटिकन सिटी: मदर टेरेसा को मिली संत की उपाध‍ि, पोप फ्रांसिस ने किया ऐलान

पोप फ्रांसिस ने रविवार की प्रार्थना सभा में दो अन्य लोगों को भी संत घोषित किया। इनमें स्पेन के एक पुजारी फॉस्टिनो मिगुएज (1831-1925) और इटली के पुजारी एंजेलो डी अक्री (1669-1739) शामिल हैं। मिगुएज डॉटर्स ऑफ द डिवाइन शेफर्डेस के संस्थापक थे।

संत घोषित करने के इस समारोह की शुरुआत कॉजेज ऑफ सैंट्स, कार्डिनल एंजेलो अमाटो के लिए प्रीफेक्ट ऑफ द कांग्रीगेशन के साथ पोप फ्रांसिस को संत घोषित करने का अनुरोध प्रस्तुत करने के साथ शुरू हुआ। उसके बाद संत घोषित किए जाने वाले प्रत्येक शख्स की एक जीवनी पढ़ी गई।

पोप ने उसके बाद 35 संतों की घोषणा की।

पोप फ्रांसिस ने ही मदर टेरेसा को भी संत घोषित किया था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story