×

PHOTOS: अक्षय को 'रुस्तम' तो सोनम को 'नीरजा' के लिए मिला पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड

पति प्रणब मुखर्जी ने 3 मई को '64वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड' दिए। अक्षय कुमार को रुस्तम और सोनम कपूर को 'नीरजा' फिल्म के लिए पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला।

tiwarishalini
Published on: 4 May 2017 2:18 AM IST
PHOTOS: अक्षय को रुस्तम तो सोनम को नीरजा के लिए मिला पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड
X

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में बुधवार (3 मई) को '64वें नेशनल फिल्म अवॉर्डस' दिए। बॉलीवुड एक्ट्रेस 'सोनम कपूर' को राम माधवानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'नीरजा' के लिए 'स्पेशल मेंशन अवॉर्ड' दिया गया। वहीं, डायरेक्टर 'के. विश्वनाथ' को 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' से नवाजा गया। बॉलीवुड एक्टर 'अक्षय कुमार' को फिल्म 'रुस्तम' में बेहतरीन परफाॅर्मेंस के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में 'नेशनल अवॉर्ड' दिया गया। बता दें कि अक्षय और सोनम दोनों के लिए ही यह उनके फ़िल्मी करियर का पहला 'नेशनल फिल्म अवॉर्ड' है। बेस्ट एक्ट्रेस का 'नेशनल अवॉर्ड' सुरभि लक्ष्मी को मलयालम फिल्म 'मिन्नामीनुनगु' के लिए दिया गया।

यह भी पढ़ें ... राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: UP को फिल्म प्रोत्साहन के लिए मिला सर्वश्रेष्ठ ‘रजत कमल’ पुरस्कार







अगली स्लाइड में देखिए 64वें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार विजेताओं की पूरी लिस्‍ट

स्‍वर्णकमल

सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म : कासव (मराठी)

निर्देशक के रूप में सर्वश्रेष्‍ठ पहली फिल्‍म : खलीफा (बंगाली)

सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्‍म : साथमनम भवति ( तेलगु)

सर्वश्रेष्‍ठ बाल फिल्‍म : धनक (हिंदी)

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : राजेश मापुसकर (मराठी फिल्म 'वेंटीलेटर' के लिए)

रजत कमल

सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : अक्षय कुमार (फिल्म 'रुस्तम' के लिए)

सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : सुरभि लक्ष्मी (मलयालम फिल्म 'मिन्नामीनुनगु' के लिए)

सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेता : मनोज जोशी

सर्वश्रेष्‍ठ सह अभिनेत्री : जायरा वसीम (दंगल)

सर्वश्रेष्‍ठ बाल कलाकार : मनोहारा

बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (मेल) : सुंदर अय्यैर

बेस्‍ट प्‍लेबैक सिंगर (फीमेल) : ईमान चक्रवर्ती

सर्वश्रेष्‍ठ सिनेमेटोग्राफी : तिरु

सर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (मूल) : श्‍याम पुष्‍पकरन

सर्वश्रेष्‍ठ पटकथा (प्रेरित) : संजय कृष्‍णा जी पटेल

सामाजिक विषय पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म : 'पिंक'

बेस्‍ट फिल्‍म ऑन एनवायरन्‍मेंट: द टाइगर हू क्रॉस्‍ड द लाइन

सर्वश्रेष्‍ठ संपादन : रामेश्‍वर एस भगत

सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन : 24

बेस्‍ट कॉस्‍ट्यूम डिजाइन : सचिन

सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन : बापू पद्मनाभ

सर्वश्रेष्ठ गीतकार : वैरामुथु

सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट : निर्माता-निर्देशक तथा अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय'

क्षेत्रीय पुरस्‍कार

सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्‍म : बिसर्जन

सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्‍म : रॉंग साइड राजू

सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फीचर फिल्म : 'नीरजा'

सर्वश्रेष्ठ कन्‍नड़ फिल्‍म : रिजर्वेशन

सर्वश्रेष्ठ मलयालम फिल्‍म : महेशिंते पराथिकारम

सर्वश्रेष्ठ तमिल फिल्‍म : जोकर

सर्वश्रेष्ठ मराठी फिल्‍म : दशक्रिया

सर्वश्रेष्ठ तेलगु फिल्‍म : पेल्‍ली चोपुलु

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story