TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

BHU शताब्दी समारोह में पहुंचे प्रेसिडेंट, 100-10 रुपए के सिक्के जारी

By
Published on: 12 May 2016 10:19 AM IST
BHU शताब्दी समारोह में पहुंचे प्रेसिडेंट, 100-10 रुपए के सिक्के जारी
X

वाराणसीः काशी हिंदू यूनिवर्सिटी के स्वतंत्रता भवन में आयोजित शताब्दी समारोह में प्रेसिडेंट शामिल हुए। उनके साथ गर्वनर राम नाईक और चांसलर कर्ण सिंह भी थे। गवर्नर ने 100 रुपए का शताब्दी वर्ष स्मृति सिक्का और बीएचयू के लोगो वाला 10 रुपए का सिक्का जारी किया। कार्यक्रम में सबसे पहले सभी अतिथियों ने महामना की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें...राज्यपाल ने प्रेसिडेंट को भेजे निगम-पालिका बिल, आजम खान का इंतजार बढ़ा

साइंस बेस्ड रिसर्च हो

प्रेसिडेंट ने कहा- हमारा देश विश्व गुरु कहा जाता था, लेकिन 21वीं सदी में हमारे देश के यूनिवर्सिटीज को दुनिया में वो स्थान नहीं मिल पाया है, जो मिलना चाहिए।

-काशी हिंदू यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान अच्छे रिसर्च से दुनिया में स्थान बना सकते हैं।

-इसके लिए शिक्षक और छात्र दोनों को कोशिश करनी चाहिए।

-रिसर्च मौलिक और साइंस पर बेस्ड हो।

-रिसर्च ऐसा करें जो जिससे समाज के बड़े वर्ग को उसका लाभ मिल सके। ना कि सिर्फ किताबों तक सीमित रह जाए।

प्रेसिडेंट के अलावा गवर्नर राम नाईक और चांसलर कर्ण सिंह भी मौजूद रहे प्रेसिडेंट के अलावा गवर्नर राम नाईक और चांसलर कर्ण सिंह भी मौजूद रहे

गर्वनर ने क्या कहा?

-गवर्नर राम नाईक ने कहा- महामना के इस बगिया में दिक्षा लेना और देना दोनो गौरव की बात है।

-मुझे अफसोस होता है कि मैं यहां क्यों नहीं पढ़ा। यहां के लोगों को देखर मुझे ईर्ष्या होती है।

-मुझे इस तरह के यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका नहीं मिला।

सुरक्षा में होंगे तैनात

सुरक्षा के लिए बाहर से छह एसपी, 10 एएसपी, 22 डिप्टी एसपी, 32 थाना प्रभारी, 225 एसआइ, 326 हेड कांस्टेबिल और 1325 कांस्टेबल तैनात रहे। प्रेसिडेंट की सुरक्षा के अंदरूनी हिस्से में उनके बाडी गार्ड और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सिक्योरिटी सेल के जवान तैनात रहे।

यह भी पढ़ें...नाईक का अखिलेश सरकार को फिर झटका, लोकायुक्त बिल राष्ट्रपति को भेजा



\

Next Story