×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

बिजली आपूर्ति पर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, जानें आपके क्षेत्र को मिलेगी कितने घंटे बिजली

यूपी की योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सीएम आदित्यनाथ योगी का सपना है क‌ि हर नागरिक, गरीब और क‌िसान के घरों में 2018 तक ब‌िजली हो, सीएम योगी के इस समाने को हम पूरा करेंगे।

sujeetkumar
Published on: 7 April 2017 8:03 AM GMT
बिजली आपूर्ति पर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, जानें आपके क्षेत्र को मिलेगी कितने घंटे बिजली
X

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सीएम आदित्यनाथ योगी का सपना है क‌ि हर नागरिक, गरीब और क‌िसान के घरों में 2018 तक ब‌िजली पहुंचे । सीएम योगी के इस सपने को हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, पूर्व की सरकारें टाइम काटती रही हैं लेक‌िन हम हर घर तक 24 घंटे ‌ब‌िजली पहुंचाने का काम करेंगे। श्रीकांत शर्मा ने लखनऊ के शक्ति भवन में प्रेस कांफ्रेंस कर ये बातें कहीं हैं।

यह भी पढ़ें... ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा बोले- केंद्र सरकार के साथ 14 अप्रैल को करेंगे पावर फॉर आॅल एग्रीमेंट

आगे की स्लाइड में पढ़ें कानून को हाथ में ना ले - श्रीकांत शर्मा ...

डीएम को दिए ये आदेश

-उन्होंने कहा कि जहां भी आंधी के आने से खंभे गिरें हैं, डीएम उस स्थान पर जाकर किसानों से उनके हुए न नुकसान की एक सप्ताह के अंदर भरपाई करें।

-अगर किसी डीएम ने एक सप्ताह में भरपाई नहीं की तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।

-पूर्व सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नेशनल हाईवे पर स्थित शराब की दुकानों को हटाने का आदेश दिया था, लेकिन ये दुकाने आबादी , धार्मिक स्थलों पर शिफ्ट हो गई।

-इसके लिए आबकारी सचिव को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी सभी दुकानों को तुरंत वहां से हटाया जाए।

यह भी पढ़ें...UP: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा- काशी, अयोध्या, मथुरा और शक्तिपीठों को 24 घंटे मिलेगी बिजली

-लोगो से अपील है कि वो कानून को हाथ में ना लें।

-अगर उन्हें किसी भी तरह की परेशानी तो वह डीएम को सूचित करें।

-इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि सभी शक्तिपीठों को बिजली उपलब्ध कराई जाए।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें कहा मिलेगी कितनी बिजली...

ईमानदारी और मेहनत से काम करने की हिदायत दी

-वर्तमान समय में छात्र -छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं।

-ऊर्जा विभाग के सभी अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि रात और परीक्षा के दौरान बिजली उपलब्ध कराई जाए।

-श्रीकांत ने कहा कि 18 घंटे बिजली ग्रामीण इलाकों, 20 घंटे तहसीलों, 23 घंटे बुंदेलखंड, 24 घंटे जिला मुख्यालयों को बिजली मिले ये हमारी प्राथमिकता।

-ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को ईमानदारी और मेहनत से काम करने की हिदायत दी।

यह भी पढ़ें...BJP नेता श्रीकांत शर्मा:अखिलेश की 15 मिनट में पहुंचने वाली पुलिस गायत्री को नहीं ढूंढ पाई

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से करेंगे मुलाकात

-श्रीकांत शर्मा ने बताया क‌ि पावर फॉर ऑल म‌िशन पूरा करने के ल‌िए 14 अप्रैल को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक कार्यक्रम होगा।

-हमारा लक्ष्य है कि 24 घंटे बिजली का वादा पूरा हो।

-सीएम योगी ने कहा है कि जो उपभोक्ता सम्मान से जीते हैं, उसके साथ कोई भेद भाव नहीं होगा।

-उपभोक्ता जब कनेक्शन लेने जाता हैं, तो उसके साथ दुर्व्यवहार होता रहा है।

-हम कोश‌िश करेंगे क‌ि अब ऐसा न हो और उन्हें सम्मान म‌िले।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें बिजली चोरी करें वालों कि खैर नहीं अब ...

7 बजे से लेकर रात में पीक ऑवर होता है

-बिजली की उपलब्धता हमारे यहां है लेकिन शाम 7 बजे से लेकर रात में पीक ऑवर होता है, बिजली की डिमांड ज्यादा है।

-रॉस्टर को मेंटेन करना हमारी प्राथमिकता।

-उन्होंने कहा कि बिजली चोरी करने वाले को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

-उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें...नई दिल्लीः श्रीकांत शर्मा का हमला, बीजेपी पर झूठे आरोप लगाना बंद करें मायावती

-जिन फीडर पर लाइन लॉस ज्यादा उस पर अभियान चलाएंगे आज़ाद भारत में आज भी यूपी में 1 करोड़ 86 लाख परिवार बिजली के बिना जी रहे हैं।

-अपने पावर फॉर आल अभियान के तहत उन तक भी बिजली पहुंचाई जाएगी ।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story