TRENDING TAGS :
PM का अल्टीमेटम, 30 सितंबर तक करें अघोषित आय का खुलासा वरना एक्शन
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में टैक्स चोरी करने और अघोषित सम्पत्ति का ब्यौरा न देने वालों को 30 सितंंबर तक का समय दिया है। पीएम ने कहा कि नियमों से भागकर हम अपना सुख चैन गंंवा सकतेे हैं। इसलिए क्यों न हम स्वयं अपनी सम्पत्ति का ब्यौरा दे दें। पीएम ने कहा कि जिनके पास अघोषित आय है उनको सरकार ने 30 सितंंबर तक विशेष सुविधा दी है।
-जुर्माना देकर आप इससे मुक्त हो जाएंगे, अगर आप अपनी आय का ब्यौरा देंगे तो सरकार इसमें सवाल जवाब नहीं करेगी।
-पीएम ने चंद्र कांत कुलकर्णी नाम के एक व्यक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें 16 हजार रुपए पेंशन मिलती है।
-पिछले दिनों उन्होंने चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह हर महीने 5 हजार स्वच्छता अभियान में डोनेशन देतेे हैं।
-पीएम ने कुलकर्णी को प्रेरणा स्रोत बताते हुए एक उदाहरण बताया,पीएम नेे कहा कि यही तो देश की ताकत है।
यह भी पढ़ें...व्यापारी को धमकाने का आरोप, हिरासत में लिए गए सिसोदिया सहित आप के 65 विधायक
सुनिए पीएम मोदी के मन की बात
पिछले महीने पीएम ने क्या कहा था
पिछले महीने 22 मई को मन की बात में पीएम मोदी ने विभिन्न परीक्षाओं में सफलता पाने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी थी और कहा था कि वह 'लड़कियों को आगे बढ़ते देख खुश हैं।' पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन में कहा था, 'परीक्षाओं में अच्छे नंबर पाने वाले सभी उम्मीदवारों को बधाई हो। छात्राओं को चमकते या आगे बढ़ते देखकर खुश हूं।'
यह भी पढ़ें... UP सरकार गुड गवर्नेंस का देगी संदेश, CM अब पाती भेजकर कहेंगे मन की बात
पीएम ने और क्या कहा
-सिर्फ 1.5 लाख लोग ही एेसे हैं जिनकी टैक्सेबल इनकम ज्यादा है।
-देश के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों ने गैस सब्सिडी छोड़ी।
-पीएम ने कहा जल है तभी तो कल है जल ही जीवन का आधार है जितनी चिन्ता जीवन काेे बचाने की है उतनी ही जल की।
-1922 पर डायल कर अपनी भाषा में मन की बात सुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें...मन की बात सुनकर दो बहनों ने PM को लिखे लेटर, पढ़ें क्या मिला जवाब?
पीएम ने इसरो को दी बधाई
-22 जून को इसरो के वैज्ञानिकों ने 20 सेटेलाइट लॉन्च कर इतिहास रच दिया ।
-भारत के वैज्ञानिकों ने दुनिया में खास जगह बनाई है।
-'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का अभियान सार्थक हो रहा है।
-18 जून को पहली बार महिला लड़ाकू पायलट में तीन बेटियां आई हैं जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है इनके नाम अवनी, भावना और मोहना हैं।
-मोदी ने कहा कि ये बेटियां छोटे शहरों से हाेने के बावजूद इन्होंने आसमान में उड़ने के सपने देखे। मैं इन्हें शुभकामनाए देता हूं।
-21 जून को योगा दिवस को लेकर मोदी ने कहा विश्व के साथ हमारा नया नाता बन रहा है ।
यह भी पढ़ें... मुलायम के चरखा दांव से भाई शिवपाल चित तो बेटे अखिलेश का बढ़ गया कद
-ट्वीटर पर हैशटैग योगा टाइप करने पर योगा का इमोजी हमारे स्क्रीन पर आ जाता है ।
-मध्यप्रदेश के सतना से स्वाती श्रीवास्तव ने सलाह दिया था कि 'दूरदर्शन पर योग के विज्ञापन दिए जाएं' इस पर पीएम ने कहा कि विचार अच्छा है लेकिन यह पहले से चल रहा है।
-पीएम ने एक साल तक योग से डायबिटीज को खत्म करने की मुहिम चलाने की अपील की है।
-इसके लिए पीएम ने एक साल तक 'हैशटैग योगा फाइट्स डायबिटीज' पर अपने अनुभव भेजेने की अपील की है ।
-इमरजेंसी की 46वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने कहा कि यह भयंकर काली घटना थी लेकिन हमे इस बात को नहीं भूलना चाहिए की हमारी ताकत लोकतंत्र है।