×

मैक्सिको ने NSG की सदस्यता के लिए भारत का किया समर्थन,PM ने कहा थैंक्स

Newstrack
Published on: 9 Jun 2016 9:39 AM IST
मैक्सिको ने NSG की सदस्यता के लिए भारत का किया समर्थन,PM ने कहा थैंक्स
X

[nextpage title="next" ]

modi पीएम मोदी मैक्सिको विजिट

मेक्सिको सिटी: पीएम मोदी के पांच देशों के दौरे का आज अंतिम दिन है। वह मैक्सिको में हैं। गुरुवार को मैक्सिको ने NSG की सदस्यता के लिए भारत का साथ देने का मोदी से वादा किया है। इस पर पीएम ने भी मैक्सिको को थैंक्‍स कहा है। मैक्सिको दौरे पर पीएम ने कहा कि दोनों देश एक नए भविष्य के निर्माण में आगे बढ़ सकते हैं। भारत और मैक्सिको में बहुत समानताएं हैं जिसका फायदा दोनों मुल्क उठा सकते हैं।

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए पीएम ने क्‍या कहा

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

narendra-modi-maxico

यह भी पढ़ें... मैक्सिको के राष्ट्रपति ने ड्राइव की कार, मोदी को कराया वेजिटेरियन डिनर

पीएम मोदी ने बताया कि एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर मैक्सिको ने भी अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा भारत और मैक्सिको अब नए क्षेत्रों में साथ आगे बढ़ने जा रहे है। मोदी के पहुंचने से पहले इंडियन कम्युनिटी के लोग एयरपोर्ट के बाहर जमा थे। उन्होंने 'मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें...अमेरिकी संसद के बाहर मोदी-मोदी का नारा, खुद जाकर लोगों से मिले PM

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए तस्‍वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

मोदी ने मैक्सिकों में क्या कहा

pm

-भारत के लिए मैक्सिको सिर्फ बाजार नहीं है। बल्कि वो मैक्सिको के साथ रिश्ते को और आगे बढ़ाना चाहता है।

-मोदी ने लैटिन अमेरिकी लैंग्वेज में अपनी स्पीच की शुरुआत की और कहा- Muchas gracias, Senor Presidente! यानी बहुत-बहुत शुक्रिया मिस्टर प्रेसिडेंट।

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए तस्‍वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

pm-modi

-मोदी ने कहा- हम दो साल में तीसरी बार मिल रहे हैं। यह हमारी दोस्ती की सही तस्वीर बताता है।

-स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को बढा़ने के साथ ही रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए रोडमैप बनाने की जरूरत है।

-सौर ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देश काफी आगे जा सकते हैं। मेक्सिको इस दिशा में पहल कर सकता है।

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

modi-maxico

30 साल बाद भारत के एजेंडे पर आया मेक्सिको

-मोदी के इस दौरे के जरिए मेक्सिको 30 साल बाद भारत के एजेंडे पर आया है।

-1986 में राजीव गांधी यहां आए थे।

-2012 में मनमोहन सिंह भी यहां पहुंचे थे लेकिन तब उनका दौरा मेक्सिको से बातचीत के लिए नहीं, बल्कि जी20 समिट के लिए हुआ था।



Newstrack

Newstrack

Next Story