×

मुलायम-माया पर बरसे मोदी, कहा- सत्ता के लिए दोनों का है गठजोड़

Newstrack
Published on: 13 Jun 2016 9:51 AM IST
मुलायम-माया पर बरसे मोदी, कहा- सत्ता के लिए दोनों का है गठजोड़
X

[nextpage title="next" ] modi-in-allahabad-04

इलाहाबाद: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद सोमवार को संगम नगरी में बीजेपी की परिवर्तन रैली हुई। परेड ग्राउंड पर हुई इस रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से प्रचार का बिगुल फूंका। उन्होंने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह और बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर सूबे की सत्ता को 5-5 साल संभालने का गठजोड़ करने का आरोप लगाया।

मोदी ने इसके साथ ही ये भी कहा कि मायावती ने हमेशा मुलायम पर तमाम आरोप लगाए हैं, लेकिन जब सत्ता में आती हैं तो मुलायम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करतीं। उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में विकास ही बीजेपी का एजेंडा है और राज्य के विकास से ही देश का विकास होगा।

पीएम मोदी ने कहा...

-दिल्ली में यूपी का दबदबा है। प्रधानमंत्री यूपी का, गृहमंत्री यूपी का, रक्षा मंत्री भी यूपी का। सब यूपी का। अभी चुनावों में देश के हर कोने में लोगों ने बीजेपी को सपोर्ट किया है। खासकर असम में भव्य विजय दी है। आपके मोबाइल फोन में लाइट होती है। एक साथ सब लाइट जलाकर असम की जनता को धन्यवाद दीजिए। जो सोए हैं वो भी जाग जाएंगे। यह लाइट यूपी में बदलाव लाने का संकेत दे रही है।

यह कहते ही रैली में मौजूद करीब पांच लाख लोगों ने अपने जेब से मोबाइल निकाला और एक साथ जलाकर देर तक लहराया।

हर बार आगे आया है उत्तर प्रदेश: मोदी

-30 साल के बाद हिंदुस्तान को पूर्ण बहुमत वाली सरकार मिली है। इसका पूरा श्रेय यूपी वालों को जाता है।

-जब भी देश मुसीबत से गुजरा है उत्तर प्रदेश सबसे पहले आगे आया है।

यह भी पढ़ें...केजरी के बिल को प्रणब की ना, खतरे में AAP के 21 MLA’s की सदस्यता

यूपी का करना है सिर्फ विकास: मोदी

-ये धरती प्रयाग राज की धरती है। ये धरती त्रिवेणी संगम की धरती है।

-गंगा यमुना और सरस्वती के मिलन से बनी धरती है। मां गंगा विचार देती हैं।

-यमुना कर्म और सरस्वती श्रद्धा हैं, जो कभी नजर नहीं आती हैं लेकिन सामर्थ्य होती है।

-मुझे इसी से यूपी का विकास करना है। इसके लिए मां गंगा और आपका आशीर्वाद चाहिए।

इंग्लिश में यह खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

प्रयाग से शुरू होगा विकास यज्ञ: मोदी

-कहते हैं प्रयाग का मतलब होता है कि यहां पुराण काल में सबसे बड़ा यज्ञ हुआ था।

-प्रखर यज्ञ हुआ था तब से इसे प्रयाग के रूप में जाना जाता है।

-प्रयाग राज की धरती पर उत्तर प्रदेश के लिए नए यज्ञ की शुरुआत हो रही है। यज्ञ में हमें कुछ आहुति देनी पड़ती है।

-विकास का यज्ञ तब सफल होता है जब अहंकार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, संप्रदायवाद के जहर, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी बेइमानी की आहुति होती है।

गुंडागर्दी से परेशान है यूपी : मोदी

-मुझे बताइए यूपी गुंडागर्दी की वजह से परेशान है कि नहीं। जातिवाद का जहर तबाह कर रहा है कि नहीं?

-ये सब जब हटेगा तब विकास होगा। एक जमाना था जब जोशी जी यहां पढ़ाते थे तो कहा जाता था ऑक्सफोर्ड ऑफ ईस्ट।

-मेरे सामने लाखों नौजवान हैं। मेरे नौजवान भाइयों-बहनों आप मुझे बताइए आपकी जिंदगी में बदलाव चाहिए कि नहीं।

-यदि बदलाव लाना है तो विकास के रास्ते पर जाना पड़ेगा कि नहीं। इसलिए मैं आपके पास विकास का मंत्र लेकर आया हूं।

यह भी पढ़ें...परिवर्तन रैली में उमड़े 5 लाख से ज्यादा लोग, तोड़े UP के सारे रिकॉर्ड

'विकास नहीं तो रोजगार नहीं'

-अगर विकास नहीं होगा तो रोजगार को कहां से मिलेगा। मैं निषाद राज की धरती से विश्वास दिलाने आया हूं।

-यदि आपमें योग्यता है तो भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के कारण आपके भविष्य को कुचला नहीं जाएगा।

'बंद कर दी इंटरव्यू की प्रथा'

-हमने दिल्ली में एक फैसला किया वर्ग तीन और चार में सरकार में अगर भर्ती होगी तो इंटव्यू की प्रथा बंद कर दी जाएगी। यह भ्रष्टाचार का जरिया था। नौजवानों को लूटा जाता था। हमने राज्य सरकारों को कहा है कि आप भी इंटव्यू खत्म करो। योग्यता है बच्चों की उनको अवसर दो। लेकिन यूपी में क्या हाल है मैं जानता हूं।

यूपी में चल रहा है 5 साल का कॉन्ट्रेक्ट: मोदी

-यहां एक कॉन्ट्रेक्ट चल रहा है। जब मायावती जी की सरकार थी तो मुलायम की पार्टी भ्रष्टाचार का आरोप लगाती थी पांच साल हो गए कुछ किया?

-अब मायावती मुलायम सिंह पर आरोप लगाती है। अब अगर उन्हें पांच साल का मौका मिल जाए तो मुलायम के खिलाफ कुछ नहीं करेगी।

-यह पांच साल की लूट की ठेकेदारी है। ये लूटने की ठेकेदारी बंद होनी चाहिए।

-एक बार अवसर दीजिए यदि पांच साल में हमने निजी स्वार्थ के लिए नुकसान किया तो हमें लात मारके निकाल देना।

-इतने बड़े प्रदेश को हम बर्बाद होते नहीं देख सकते। एक बार उत्तर प्रदेश आगे बढ़ गया ना दुनिया में हिंदुस्तान को नंबर एक होने से नहीं रोक सकता।

50 साल का अधूरा काम 5 साल में करूंगा- मोदी

-जो काम पचास साल में नहीं हुआ होगा मैं पांच साल में करने की कोशिश करूंगा।

-पूरे हिंदुस्तान में बीजेपी का इतिहास देख लीजिए जहां भी बीजेपी की सरकार है वह विकसित है।

-जब यूपी में कल्याण सिंह और राजनाथ काम कर रहे थे आज भी लोग उस समय को अच्छा बताते हैं।

-आज जितने भी सर्वे हुए हैं उसमें मेरे देशवासियों ने मुझे फर्स्ट क्लास से पास कर दिया है।

यह भी पढ़ें...PM मोदी ने सुबह नंगे पैर जाकर महान क्रांतिकारी को दी श्रद्धांजलि

बिजली देने का वादा हो रहा है पूरा: मोदी

-हमने एक हजार दिनों में सभी गांवों में बिजली देने का वादा किया था।

-यूपी के हमने एक हजार तीन सौ 52 गांवों में बिजली आ गई है। अब सिर्फ 177 गांव बचे हैं।

-मैं जब यूपी के किसानों से बात करता हूं तो बहुत पीड़ा होती है।

-आजादी के बाद पहली बार सबसे सस्ती प्रधानमंत्री बीमा योजना हमने लागू की है।

-हमने सबसे सस्ती जीवन बीमा दी है। 12 रुपए में एक साल का बीमा।

-सबसे तेज गति से रोड बन रही है। रेलवे लाइन बिछ रही है।

यह भी पढ़ें...BJP प्रेसिडेंट अमित शाह बोले- बसपा और कांग्रेस में चल रहा है इलू-इलू

मंच पर हुआ दिग्गजों का संगम

लालकृष्ण आडवाणी, अमित शाह, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, अरूण जेटली, मनोहर पर्रिकर, आंनदीबेन पटेल, वसुंधरा राजे, उमा भारती, शिवराज सिंह चौहान, संतोष गंगवार, कलराज मिश्र, मनोज सिन्हा मंच पर मौजूद रहे।

रैली के लिए इंतजाम

-बीजेपी के मुताबिक पीएम की रैली में पांच लाख से अधिक लोग जुटे।

-इसके लिए 3 हजार से ज्‍यादा बसों और कई हजार दोपहिया वाहनों का इंतजाम किया गया था।

-बैठने के लिए 1.25 लाख कुर्सियों का इंतजाम किया गया। 5 लाख से ज्‍यादा लोग इस रैली में जुटे।

आगे की स्लाइड्स में देखिए, परिवर्तन रैली की PHOTOS और सुनिए पीएम मोदी का जोशीला भाषण...

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

modi-in-allahabad-06

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

modi-new

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]modi-in-allahabad-07

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]modi-in-allahabad-02

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

crowed

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

CROWED-02

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]modi-in-allahabad-01

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story