×

VIDEO: 24 साल बाद ताजा हुई यादें, विलियम-केट ने किया ताज का दीदार

Admin
Published on: 16 April 2016 5:01 PM IST
VIDEO: 24 साल बाद ताजा हुई यादें, विलियम-केट ने किया ताज का दीदार
X

आगरा : ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन शनिवार को ताज का दीदार करने आगरा पहुंचे। ताजमहल की खूबसूरती को देखकर ये जोड़ा बेहद खुश दिखा। ताज के दीवानों में ये शाही जोड़ा भी शामिल हो गया है। विलियम और उनकी पत्नी केट 10 अप्रैल से भारत में हैं ये शाही जोड़ा शनिवार को विशेष विमान से ताज का का दीदार करने आगरा पहुंचा था।

विलियम की मां डायना कर चुकी हैं ताज का दीदार

प्रिंस विलियम की मां और दिवंगत ब्रिटिश प्रिंसेस डायना ने फरवरी 1992 में ताजमहल का दीदार किया था। डायना ने अकेले ताजमहल के सामने संगमरमर से बने बेंच पर फोटो खिंचवाए थे। जिसके बाद से उस बेंच को डायना बेंच के नाम से भी जाना जाता है।

ताज देखने के लिए जाते विलियम और केट ताज देखने के लिए जाते विलियम और केट

 ताज परिसर में प्रिंस विलियम और केट
ताज परिसर में प्रिंस विलियम और केट

प्रिंसेज डायना की 24 साल पहले की याद प्रिंसेज डायना की 24 साल पहले की याद



Admin

Admin

Next Story