×

कांग्रेसियों को जयराम का झटका, बोले- सिर्फ प्रियंका से कुछ नहीं होगा

Rishi
Published on: 19 July 2016 12:35 AM IST
कांग्रेसियों को जयराम का झटका, बोले- सिर्फ प्रियंका से कुछ नहीं होगा
X

नई दिल्लीः यूपी में कांग्रेस की सीएम फेस शीला दीक्षित समेत तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता प्रियंका गांधी के मैदान में उतरने से कांग्रेस को संजीवनी की उम्मीद लगा रहे हैं। वहीं, पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा मेंबर जयराम रमेश ने सोमवार को ये कहकर उनके उत्साह पर पानी फेर दिया कि प्रियंका के पास जादू की छड़ी नहीं है और टीम भावना के बिना कांग्रेस के दिन नहीं बदलने वाले।

बता दें कि जयराम के इस बयान से ठीक पहले एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए शीला दीक्षित ने उम्मीद जताई थी कि प्रियंका गांधी अगर पूरे यूपी में प्रचार करेंगी, तो इसका कांग्रेस को फायदा होगा। शीला ने कहा था कि सोनिया की बेटी को लोग काफी पसंद करते हैं और वह यूपी में कांग्रेस का बेड़ा पार लगा सकती है।

जयराम रमेश ने क्या कहा?

-कांग्रेस के सीनियर नेता ने कहा कि कांग्रेस के दिन बदलना किसी एक शख्स के हाथ में नहीं है।

-उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ काम करने से ही कांग्रेस गुजरा हुआ गौरव हासिल कर सकती है।

-जब तक टीम भावना काम नहीं करेगी, जादू की छड़ी कोई एक नहीं चला सकेगा।

-हम पीछे बैठकर कहें कि 'ए' ये काम करेगा, 'बी' ये काम करेगा तो वो दौर अब गुजर चुका।

राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर क्या बोले?

ये पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने में देरी से पार्टी की उम्मीदों को झटका लग रहा है, जयराम रमेश ने कहा कि सिर्फ वक्त की बात है। मुझे ये तो नहीं पता कि कब राहुल कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे, लेकिन इतना जरूर है कि ये काम भी जल्दी ही हो जाना चाहिए। बता दें कि बीते दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की दुर्गति के बाद जिन नेताओं ने राहुल को पार्टी की कमान सौंपने पर जोर दिया था, उनमें जयराम रमेश भी थे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story