×

पॉलिटेक्निक पेपर लीक केस: पूछताछ के लिए 3 लोगों को लिया गया हिरासत में

suman
Published on: 14 May 2016 10:38 AM IST
पॉलिटेक्निक पेपर लीक केस: पूछताछ के लिए 3 लोगों को लिया गया हिरासत में
X

लखनऊ: यूपी में पॉलिटेक्निक के फर्स्ट ईयर के एप्लाइड फिजिक्स का पेपर लीक होने के मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मथुरा पुलिस एक प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल समेत 2 लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं, यूपी बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UPBTE) के सेक्रेटरी एसके सिंह ने बताया कि पेपर लीक केस में इन्क्वॉयरी के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। बता दें कि यूपी में पॉलिटेक्निक के फर्स्ट ईयर के एप्लाइड फिजिक्स का पेपर एक दिन पहले ही लीक हो गया था। जानकारी मिलते ही परीक्षा कैंसिल कर दी गई थी।

मांगे गए सील पेपर

-पॉलिटेक्निक के लिए शुक्रवार शाम को होने वाले एप्लाइड फिजिक्स का पेपर कैंसिल कर दिया गया है।

-टेक्निकल एजुकेशन डायरेक्टर ओपी वर्मा ने Newztrack को यह जानकारी दी है।

-पेपर लीक होने की जानकारी के बाद यह कदम उठाया गया है।

-सभी एग्जाम सेंटर्स को पेपर के सील लिफाफे वापस करने के निर्देश दिेए गए हैं।

-इससे पता चल सकेगा कि पेपर कहां लीक हुआ है।

वॉट्सएप पर था पेपर

-पॉलिटेक्निक के फर्स्ट ईयर के एप्लाइड फिजिक्स का पेपर शुक्रवार सेकंड पाली में होना था।

-पेपर गुरुवार शाम को ही वाट्सएप पर सर्कुलेट होने लगा था, और जीरॉक्स कॉपियां बंटने लगी थीं।

-पहले इस एग्जाम के क्वेश्चन पेपर खोलने से लेकर कॉपी सील होने तक की वीडियो रिकॉर्डिंग करने को कहा गया था।

-बाद में एग्जाम कैंसिल करने के आदेश दे दिेए गए।



suman

suman

Next Story