×

VHP नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया तोड़फोड़-तनाव

Admin
Published on: 25 Feb 2016 5:44 PM IST
VHP नेता की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया तोड़फोड़-तनाव
X

आगरा: थाना मंटोला के तहत मीरा हुसैनी चौराहे पर गुरुवार को वीएचपी नेता अरुण कुमार उर्फ बबली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके खिलाफ हिंदूवादी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एमजी रोड पर जाम लगा दिया। गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को काबू किया। हालांकि इलाके में तनाव बरकरार है।

बीच बाजार सिर में मारी गोली

-अरुण अपनी फर्नीचर की दुकान खोलने के बाद मंदिर जा रहे थे।

-मीरा हुसैनी चौराहे पर अज्ञात युवकों ने उनके सर पर गोली मार दी।

-अरुण की मौके पर ही मौत हो गई।

सांप्रदायिक तनाव की आशंका

-दिनदहाड़े कारोबारी नेता की हत्या से आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करा दिया।

-सांप्रदायिक तनाव की आशंका पर डीएमऔर एसएसपी मौके पर पहुंच गए।

आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़ आक्रोशित भीड़ ने की तोड़फोड़

पुलिस पर भी हमला

-विहिप नेता के शव को लेकर परिजन निजी हॉस्पिटल पहुंचे।

-यहां काफी संख्या में विहिप कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने एक युवक को दबोच लिया।

-इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर विहिप कार्यकर्ताओं को खदेड़ा।

-एक कार्यकर्ता का पुलिस की लाठी से सिर फट गया इसके बाद कार्यकर्ताओं ने इंस्पेक्टर शत्रुघ्न सिंह के साथ मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी।

-विहिप कार्यकर्ताओं ने पांच घंटे में आरोपी के न पकड़े जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।



Admin

Admin

Next Story