×

संकट मोचन मंदिर में गाएंगे गुलाम अली, हिंदू युवा वाहिनी करेगी विरोध

Admin
Published on: 22 April 2016 4:04 AM GMT
संकट मोचन मंदिर में गाएंगे गुलाम अली, हिंदू युवा वाहिनी करेगी विरोध
X

वाराणसीः गुलाम अली को लेकर एक बार फिर सियासत गर्म हो सकती है। पाकिस्तानी गजल गायक 26 अप्रैल को संकट मोचन मंदिर के संगीत समारोह में आएंगे। इस बीच हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अंबरीश सिंह ने कहा कि वह गुलाम अली और पाक उच्चायुक्त अब्दुल बासित को काशी में कदम नहीं रखने देंगे।

क्‍या है मामला

-समारोह के शुरू होने के पहले ही गुलाम अली के आने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

-खुद गुलाम अली ने संकट मोचन के महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ को फोन कर अपने आने की सूचना दी।

-विश्वम्भर नाथ मिश्र ने मीडिया को यह जानकारी दी।

-26 अप्रैल से शुरू हो रहे समारोह के पहले दिन गुलाम अली दूसरी प्रस्तुति देंगे।

-समारोह की शुरुआत दिल्ली के पं.विश्वनाथ के गायन से होगा।

-समारोह में शरीक होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन को भी न्योता भेजा गया है।

-हालांकि अभी दोनों लोगों की तरफ से कोई स्वीकृति नहीं मिली है।

पीएम तीन कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

-पीएम ऑफिस सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी 29 अप्रैल को दोपहर बाद काशी पहुंचेंगे।

-संभावना जताई जा रही है कि पीएम माझी समाज के लिए भी कुछ घोषणा कर सकते हैं।

-बीजेपी नेता पीएम के स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं।

Admin

Admin

Next Story