×

BJP की अपनों के चलते फजीहत, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के आने से पहले गेट पर जड़ना पड़ा ताला

By
Published on: 28 Jan 2017 12:46 PM IST
BJP की अपनों के चलते फजीहत, राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के आने से पहले गेट पर जड़ना पड़ा ताला
X

bjp lucknow

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के टिकट वितरण के बाद पार्टी के अंदरखाने की कलह खुल कर सामने आने लगी है। शनिवार को बीजेपी प्रदेश पार्टी कार्यालय के मुख्‍य गेट पर ताला जड़कर सुरक्षाकर्मियों को मुस्‍तैद कर दिया गया। इतना ही नहीं राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के कमरे की ओर जाने वाले गेट पर भी ताला लगा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो शनिवार को पार्टी कार्यालय पर गाजीपुर सहित अन्‍य जिलों से बड़ी संख्‍या में टिकट न मिलने से निराश दावेदार और उनके समर्थक राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के सामने विरोध प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं। इसके चलते ही पार्टी कार्यालय पर ताला जड़ना पड़ गया है।

आगे की स्लाइड में देखिए किस तरह लोग कर रहे प्रदर्शन

कई समर्थकों ने पार्टी ऑफिस के सामने ही डाला केरोसीन, लगाए ओम माथुर मुर्दाबाद के नारे

- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता कई जिलों से पहुंच गए।

- इनका मकसद राजधानी पहुंच रहे बीजेपी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के सामने अपना पक्ष रखना और विरोध दर्ज कराना है।

- इसके चलते पार्टी के गेट पर ताला जड़़ने के साथ सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी गई है।

-जहां एक ओर कई कार्य‍कर्ता टिकट न मिलने का दु:ख और बनते बिगड़ते चुनावी समीकरण साझा करते दिखे।

- वहीं दूसरी ओर कई कार्यकर्ताओं ने अपने ऊपर केरोसीन छिड़क लिया है।

- कार्यकर्ता आेम माथुर सहित कई नेताओं के मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए इससे जुड़ी और भी तस्वीरें

bjp lucknow

अमित शाह आज जारी करने वाले हैं चुनावी घोषणा पत्र

- भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह शनिवार को राजधानी पहुंच रहे हैं।

- वह राजधानी में यूपी विधानसभा के दृष्टिगत चुनावी घोषणा पत्र जारी करने वाले हैं।

- हालांकि यह कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में दोपहर 3 बजे होना है।

- लेकिन प्रदेश केे गाजीपुर, हमीरपुर सहित कई जिलों से बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता टिकट न मिलने से निराश होकर प्रदर्शन करने पहुंच रहे हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या मकसद है इस प्रदर्शन का

bjp lucknow

- कार्यकर्ताओं का मकसद राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के सामने अपना विरोध दर्ज कराना है।

- भारतीय जनता पार्टी के अंदरखाने की कलह टिकटों का बंटवारा होते ही खुलकर सामने आ गई है।

- गाजीपुर से पहुंचे कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उनकी उपेक्षा हुई है।

- यदि पार्टी ने अपना फैसला नहीं बदला तो कई विधानसभा सीटों पर उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है।

आगे की स्लाइड में देखिए लखनऊ में हो रहे इस प्रदर्शन की तस्वीरें

bjp protest in lucknow

आगे की स्लाइड में देखिए लखनऊ में हो रहे इस प्रदर्शन की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए लखनऊ में हो रहे इस प्रदर्शन की तस्वीरें

bjp protest in lucknow

आगे की स्लाइड में देखिए लखनऊ में हो रहे इस प्रदर्शन की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए लखनऊ में हो रहे इस प्रदर्शन की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए लखनऊ में हो रहे इस प्रदर्शन की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए लखनऊ में हो रहे इस प्रदर्शन की तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए लखनऊ में हो रहे इस प्रदर्शन की तस्वीरें



Next Story