×

CM के दौरे से पहले अनशन पर बुंदेली समाज, बिजली बिल माफी की कर रहे मांग

Admin
Published on: 30 March 2016 4:14 PM GMT
CM के दौरे से पहले अनशन पर बुंदेली समाज, बिजली बिल माफी की कर रहे मांग
X

महोबा: सीएम अखिलेश यादव के महोबा दौरे पहले यहां विरोध के स्वर उठने लगे हैं। सूखाग्रस्त होने के बावूजद बिजली नहीं, सिर्फ भारी-भरकम बिल मिलने से लोगों में आक्रोश है। बुंदेली समाज अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गया है। ये लोग आटा, दाल, तेल, मिल्क पाउडर, घी बांटने के आलावा बिजली बिल माफ करने की भी मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें... VIDEO: महोबा में ये भी देखना CM साहब. श्रम विभाग में हो रही बाल मजदूरी

-बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर के नेतृत्व में दर्जनों लोग शहर के आल्हा चौक पर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।

-ये सभी महोबा के अकल में बिजली के बढ़ते बिलों में कटौती और कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं।

बिजली बिल माफी की मांग बिजली बिल माफी की मांग

क्या कहते हैं अनशनकारी

-अनशन पर बैठे रामदत्त तिवारी, तारा पाटकर, सुखनंदन यादव जैसे लोगों ने कहा महोबा जैसे सूखे जनपद से सरकार बिजली बिल अधिक वसूल रही है।

-बिल की आड़ में टैक्स वसूला जा रहा है। मुख्यमंत्री पहले बिजली का जुल्म बंद करें, बढे़ हुए कर्ज माफ करें तभी यहां की जनता की असली मदद हो सकती है।

-बिजली विभाग के अधिकारी दलालों के जरिए रिश्वत लेकर बढे़ बिलों का कारोबार जैसा चला रहे हैं।

-जनता लुट रही है और विभागीय अधिकारी मालामाल हो रहे हैं। यह अनशन मांगें न माने जाने तक चलता रहेगा।

Admin

Admin

Next Story