TRENDING TAGS :
J&K: आतंकी बुरहान की मौत से भड़की हिंसा में 11 मरे, अमरनाथ यात्रा रुकी
श्रीनगर: हिजबुल के 'पोस्टर बॉय' बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में भड़की हिंसा के दौरान शनिवार को 11 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। इस दौरान हिंसक भीड़ ने कुलगाम में बीजेपी कार्यालय में भी तोड़-फोड़ की। प्रदर्शनकारियों ने वादी में चार जगहों पर पुलिस चौकियों और थानों के अलावा बीएसएफ के एक बंकर को भी आग के हवाले कर दिया। सुबह से जारी हिंसक झड़पों में अब तक 96 सुरक्षाकर्मियों समेत 200 लोग जख्मी हुए हैं।
श्रीनगर शहर समेत घाटी के कई हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। विरोध प्रदर्शनों की आशंका के चलते अमरनाथ यात्रा भी स्थगित कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने अलगाववादी नेताओं के हड़ताल का आह्वान करने के बाद कई स्थानों पर शहर के प्रवेश मार्गों और मुख्य सड़कों को बाधित कर दिया। अलगाववादी नेताओं को एहतियातन नजरबंद रखा गया है।
जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग
-शुक्रवार को एनकाउंटर में मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के जनाजे में कर्फ्यू के बावजूद पुलवामा के त्राल में हजारों लोगों का हुजूम सड़कों पर निकल गया।
-जनाजे में शामिल हुए हजारों लोगों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी के लिए आखिरी दुआ मांगी।
-इस दौरान लोगों ने भारत के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
-दूसरी तरफ श्रीनगर में स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर जमकर पत्थर भी बरसाए।
बुरहान वानी के जनाजे में उमड़े लोग
क्या कहना है पुलिस अधिकारियों का ?
-पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में अभी तक स्थिति काफी हद तक शांतिपूर्ण है।
-लेकिन कोकेरनाग इलाके में मारे गए आतंकी कमांडर के गृहनगर त्राल के निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किए।
-कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा के अधिकतर हिस्सों और श्रीनगर शहर के छह पुलिस थानों में एहतियात के तौर पर लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं।
क्या था मामला ?
-शुक्रवार को कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का पोस्टर बॉय बुरहान वानी दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
-वानी बमडुरा-कोकरनाग(अनंतनाग) में अपने दो अन्य साथियों समेत लगभग एक घंटे चली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथों मारा गया।
-इस दौरान एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। मुठभेड़ में आतंकी ठिकाना बना मकान भी तबाह हो गया।