TRENDING TAGS :
ब्रिटेन में नस्लभेद, विंबलडन देखने गए सिख युवक को लाइन से निकाला
लंदनः ब्रिटेन में एक सिख से नस्लभेदी बर्ताव किया गया। ये सिख युवक विंबलडन मैच देखने गया था। वह स्टेडियम में जाने वालों की कतार में लगा था। वहां से उसे ये कहकर निकाल दिया गया कि वह दूसरे लोगों को असहज कर रहा है। सिख युवक के मुताबिक ब्रेक्जिट के बाद से ब्रिटेन में इस तरह के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस सिख युवक ने अपने नाम का खुलासा नहीं किया है।
क्या है मामला?
-अनाम सिख युवक के मुताबिक वह विंबलडन के सेंट्रल कोर्ट में मैच देखने के लिए रात से कतार में लगा था।
-अचानक उससे लोगों ने कहा कि वह लाइन से बाहर निकल जाए।
-उस पर आसपास के लोगों को असहज करने का आरोप लगाया गया और तुरंत वह जगह छोड़ने के लिए कहा गया।
दोबारा लाइन में लगने पर मिला प्रवेश
-सिख युवक के मुताबिक कुछ घंटे बाद वह दोबारा लाइन में लगा।
-इसके बाद उसे स्टेडियम में घुसने का मौका मिला।
-सिख युवक ने अधिकारियों से नस्लभेद की शिकायत की है।
-विंबलडन के एक प्रवक्ता ने सिख युवक को लाइन से बाहर किए जाने की पुष्टि की।
-सिख युवक को बीते शुक्रवार सुबह 4 बजकर 42 मिनट पर लाइन से बाहर किया गया था।