×

योगी के गढ़ में गरजे 'UP के लड़के', बोले- बाबाजी जरा, तार छूकर बताओ बिजली है या नहीं

aman
By aman
Published on: 27 Feb 2017 5:39 PM IST
योगी के गढ़ में गरजे UP के लड़के, बोले- बाबाजी जरा, तार छूकर बताओ बिजली है या नहीं
X

गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव के शेष बचे अंतिम दोनों चरणों के चुनाव प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी के तहत यूपी के सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी गोरखपुर में एक साझा रैली को संबोधित कर रहे हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते हुए कहा, गोरखपुर वाले बाबाजी बिजली का तार छूकर देख लीजिए कि यहां बिजली आती है कि नहीं। इसी के साथ अखिलेश ने अपनी सरकार के कामों का भी बखान किया।'

हमारा गठबंधन बदलेगा दशा-दिशा

अखिलेश यादव ने कहा, ये गठबंधन देश की दिशा और दशा बद्लने का काम करेगी। अच्छे दिन वाले हमें लाइन में खड़े कर गए। सब बस हवा-हवाई बातें की थी। वोट देकर इन्हें जरूर सबक सिखाना।

अब कब करेंगे मन की बात

अखिलेश ने कहा, बहुत सुनी हमने इनके मन की बात। ये रेडियो से टीवी पर आ गए लेकिन नहीं पता चला इनके मन की बात आखिर है क्या? आखिर बताएं तो कि इनके मन में है क्या और अब कब करेंगे मन की बात।

आगे की स्लाइड में पढ़ें रैली में और क्या बोले राहुल गांधी ...

हमारी दोस्ती से मोदी डर गए

इसके बाद मंच पर आए राहुल गांधी ने कहा, पहली बार हम और अखिलेश जी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। अच्छा नतीजा ही आएगा। मेरी और अखिलेश की दोस्ती के बाद मोदी जी डर गए। वो इतना डर गए गए कि प्रदेश में नफरत फ़ैलाने का काम करने लगे।

रोजगार के नाम पर मोदी जी ने धोखा दिया

राहुल बोले, हमारी दोस्ती यूपी को बदलने के लिए हुई है। मोदी जी ने युवाओं का टाइम बर्बाद किया। उन्होंने 2 करोड़ युवाओं से रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन किसी को कुछ नहीं मिला। मोदी जी ने रोजगार के नाम पर धोखा दिया है। ये बस 56 इंच की बात करते हैं।

रिश्ता बनाने से नहीं, निभाने से बनता है

राहुल गांधी ने कहा, मोदी जी रिश्ता बनाने से नहीं बनता। निभाने से बनता है। आप जहां जाते हैं रिश्ता बना लेते हैं। मोदी देश को बांटने की कोशिश करते हैं। मोदी जो पिक्चर बनाते हैं उसमें हीरो भी वही, निर्देशक भी वही सबकुछ वही होते हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story