×

मोदी के गोद लेने वाले बयान पर राहुल का वार, कहा- रिश्ता निभाने से बनता है, बोलने से नहीं

Rishi
Published on: 17 Feb 2017 3:54 PM IST
मोदी के गोद लेने वाले बयान पर राहुल का वार, कहा- रिश्ता निभाने से बनता है, बोलने से नहीं
X

रायबरेली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली में पीएम मोदी के बेटा गोद लेने वाले बयान पर वार करते हुए कहा कि मोदी जहां भी जाते हैं, रिश्ता बनाते हैं। बनारस में गंगा मां से कहा- गंगा मेरी मां है, मैं उनका बेटा हूं। बोले कि बनारस को बदल दूंगा। यूपी ने मुझे गोद लिया है। मैं कहना चाहता हूं कि मोदी जी रिश्ता निभाने से बनता है, कहने से नहीं। पीएम मोदी हर रैली में कह रहे हैं कि यूपी में बीजेपी की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा। यूपीए ने भी किया था, तब कांग्रेस की सरकार थी क्या यूपी में।

यह भी पढ़ें...बीजेपी की स्टार प्रचारक साध्वी ने कहा- राहुल पंचर साइकिल में धक्का लगाने का काम कर रहे

राहुल गांधी ने आगे कहा कि वाराणसी से किया वादा तो उन्होंने अभी तक पूरा नहीं किया है। भोजपुरी फिल्म सिटी बनाने का और गंगा सफाई का वादा भी अधूरा है। आखिर क्यों चुनाव आते ही मोदी जी को किसानों की याद आती है। उन्होंने आप से फूड पार्क छीन लिया। आपका रोजगार छीना, मेड इन रायबरेली छीना, क्योंकि बदला लेना था। मंच पर राहुल की गांधी की बहन और पार्टी की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं। लोग इंतजार कर रहे थे कि राहुल के बाद प्रियंका भी कुछ कहेंगी, लेकिन उन्होंने रैली को संबोधित नहीं किया।

यह भी पढ़ें...अफजाल अंसारी ने राहुल-अखिलेश का उड़ाया मजाक, कहा- एक लल्लू है तो दूसरा पप्पू

और क्या बोले राहुल गांधी ?

-मेरे पास मोदी के वादों की लिस्ट है। उन्होंने कहा कि गंगा को साफ कर दूंगा, घाटों को साफ कर दूंगा।

-बनारस में फ्री इंटरनेट दूंगा। सड़कें बना दूंगा। लेकिन एक काम नहीं किया।

-एक तरफ से मैंने कहा कि मोदीजी किसानों का कर्जा माफ करो। वे चुप खड़े रहे। कर्ज माफी के बारे में कुछ नहीं कहा।

-राहुल गांधी ने कहा कि मेक इन इंडिया नहीं मेक इन चाइना चल रहा है।

- यूपी में कहीं कोई कमी नहीं। कानपुर का लेदर, फिरोजाबाद का कांच, बरेली का बांस सबकुछ है।

-मोदीजी मेक इन इंडिया की बात कर रहे हैं। लेकिन एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला।

-20 हजार रु में आप परिवार को बदल सकते हो। गरीबों को 1 हजार रु दे सकते हैं लेकिन वो माल्या जैसों को पैसा देते हैं।

-माल्या हिंदुस्तान में शराब बेचता है। उसे 10 हजार करोड़ देते हैं। पसीना बहाने वालों को 5 रु. नहीं देते।

यह भी पढ़ें...…तो अब इस तरह मोदी के रंग में रंगने लगे हैं राहुल-डिंपल, अाप ही बताइए रंगे कि नहीं रंगे!

सौजन्य: ANI



आगे की स्लाइड में देखिए, प्रियंका और राहुल गांधी की कुछ और फोटोज...



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story