×

जब दलित के घर में राहुल ने खाई रोटी और मजदूर के साथ किया श्रमदान

Newstrack
Published on: 19 Jun 2016 11:13 AM IST
जब दलित के घर में राहुल ने खाई रोटी और मजदूर के साथ किया श्रमदान
X

[nextpage title="next" ]

rahul-gandhi

लखनऊः संविधान के निर्माता और दलितों के नेता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि, “छुआछूत गुलामी से भी बदतर है। शायद किसी भावी पीएम ने दलितों के साथ कदम से कदम मिलाकर मजदूरी की हो, लेकिन कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मजदूरों के साथ डलिया धोकर छुआछूत की इन खाइयों को पाटने की कोशिश की। इतना ही नहीं उन्‍होंने कई बार दलितों के घर रात गुजारी। उनके साथ खाना खाया और उनकी समस्‍याओं को जाना।

यह भी पढ़ें... 46 साल के हो गए राहुल, PM ने ट्वीट कर कहा- HAPPY BIRTHDAY

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए जब राहुल ने दलित के घर खाया खाना...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

rahul-gandhi-dalit-dinner

जब दलित के घर गुजारी रात

-जून, 2016 को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी दौरे पर थे।

-अचानक एक दलित परिवार के घर के बाहर उनका काफिला रुका।

-उन्होंने नीचे उतरकर दलित के घर रात बिताई और घर की बनी रोटियों से अपना पेट भरा था।

-अपनी छोटी सी कुटियां में राहुल को देख दलित की आंखों में आंसू आ गए।

-उसने कभी नहीं सोचा था कि उसके घर में इतना बड़ा नेता रात गुजारने वाला है।

-राहुल ने दलित से आग्रह किया कि वह आज रात उनके घर में भोजन करेंगे और वहीं ठहरेंगे।

-यह सुनकर दलित की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। फिर क्या घर के बाहर ही राहुल की खाट बिछाई गई।

-राहुल ने चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना था। 2008 में राहुल गांधी सु‍नीता कोरी के घर आकर रुके थे।

आगे की स्‍लाइड्स में द‍ेखिए जब दलित महिला को राहुल ने गले से लगाया

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

dalit-women-and-rahul-gandh

फरवरी 2016 में राजधानी लखनऊ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक दलित महिला को गले से लगा लिया था। उसका हालचाल पूछा। इसके लेकर सियासी ​गलियारों में भूचाल आ गया था। इसे एक राजनैतिक स्टंट माना गया था।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story