×

VIDEO: रोड शो में SPG कमांडो से भिड़े कांग्रेसी, राहुल ने कराया बीच-बचाव

By
Published on: 28 Sept 2016 1:47 PM IST
VIDEO: रोड शो में SPG कमांडो से भिड़े कांग्रेसी, राहुल ने कराया बीच-बचाव
X

बरेली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का रोड शो बुधवार को बरेली पहुंचा। कांग्रेसियों ने राहुल का जमकर स्वागत किया। रोड शो चल रहा था और राहुल किसानों को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान वहां स्थानीय कांग्रेसी नेता अमजद सलीम और एसपीजी कमांडो के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें... VIDEO में देखें जब शीला की सभा में हुआ कांग्रेसी कोहराम, मंच पर बैठने के लिए फाड़े कुर्ते

धीरे-धीरे स्थानीय नेता और कमांडो के बीच मारपीट होने लगी। इसके बाद कई और स्‍थानीय नेता भी सामने आ गए। मामला इतना बढ़ गया कि राहुल गांधी को बीच-बचाव कराना पड़ा।

यह भी पढ़ें... VIDEO: राहुल गांधी पर रिपोर्टर ने फेंका जूता, बोला- 60 साल में कांग्रेस ने देश को डुबो दिया

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के सामने ही कांग्रेसी नेताओं ने जमकर हंगामा किया और वह पहले देखते रहे। जब मामला बहुत बढ़ गया तो बीच-बचाव के लिए वह खुद सामने आ गए तब जाकर मामला शांत हुआ। राहुल गांधी की बरेली में किसान महायात्रा का दूसरा चरण चल रहा है। राहुल बरेली से रामपुर जाएंगे।





आगे की सलाइड्स में पढ़ें कौन हैं अमजद सलीम विवादों से रहा है नाता...

कौन हैं कांग्रेसी नेता अमजद सलीम

-बरेली में वकालत के पेशे के साथ-साथ अमजद सलीम काग्रेंसी नेता भी हैं।

-पिछली बार काग्रेंस पार्टी से शहर की मेयर सीट के लिए चुनाव के भी दावेदार रहे हैं।

-मगर उन्हें अपनी दबंगई के चलते चुनाव में भी मुंह की खानी पड़ी थी।

-एक बार निजी अखबार के कार्यक्रम के दौरान अमजद सलीम और उसके बेटे पर तोड़फोड़ के आरोप लगे थे।

-दोनों ने एक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट से मारपीट कर दी थी।

क्यों हुई मारपीट

-राहुल गांधी की किसान यात्रा के दौरान अमजद सलीम ने पार्टी का अहंकार दिखाते हुए सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल तक पहुंचने की कोशिश की।

-ड्यूटी में तैनात एसपीजी कमांडो ने उन्हें रोकते हुए धक्का दे दिया।

-इस बात से बौखलाए अमजद सलीम आग बबूला हो गए और कमांडो के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। इस घटना को देखते ही राहुल गांधी ने वहां पहुंचकर झगड़े को शांत कराया।

-काग्रेंस नेता अमजद सलीम ने पार्टी से एसपीजी कमांडो द्वारा की गई धक्का मुक्की की शिकायत की है।

यह भी पढ़ें... वेलकम कांग्रेसी युवराज: दारोगा ने ऐसे लगवाई नाबालिग से झाड़ू, राहुल बोले- हम गरीबों के साथ



Next Story