TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- सरकार के पास नहीं जनता के लिए टाइम

By
Published on: 6 May 2016 12:15 PM IST
राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा- सरकार के पास नहीं जनता के लिए टाइम
X

नई दिल्लीः शुक्रवार को जंतर-मंतर पर कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाओ रैली की। इस दौरान राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार के अच्छे दिन लाने के वादे को निशाने पर लिया। उन्होंने अपने भाषण में मोदी की जमकर निंदा की।

और क्या कहा राहुल ने?

-मोदी जी ने सत्ता में आने के बाद अच्छे दिन की बात कही थी।

-अब देश की 40 प्रतिशत आबादी सूखे से प्रभावित है।

-सरकार के पास कहने के लिए कुछ नहीं है।

यह भी पढ़ें...अगस्ता वेस्टलैंड डील: भाजपा के आरोपों पर राहुल गांधी ने जताई खुशी

-रोज 50 किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

-लातूर, विदर्भ और बुंदेलखंड भयंकर सूखे की चपेट में है।

-पीएम के पास जनता के लिए समय नहीं हैं।

-मोदी जी ने 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था।

-सिर्फ 1.3 लाख लोगों को ही नौकरी मिल सकी है।

-उत्तराखंड और अरुणाचल में उन्होंने हमारी सरकार गिरा दी। ये लोग कानून तोड़ रहे हैं।

यह भी पढ़ें...अगस्‍ता की आग बढ़ीः राहुल के करीबी समेत पूर्व सेनाध्‍यक्ष का भी नाम

-10वीं फेल को चुनाव लड़ने से रोकना दलितों को चुनाव से दूर करने के लिए है।

-देश को दो आवाजें चला रही हैं, एक मोदी और दूसरे मोहन भागवत।



\

Next Story