यूपी में बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, 17 लोगों की मौत

Rishi
Published on: 3 July 2016 12:32 AM GMT
यूपी में बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, 17 लोगों की मौत
X

लखनऊः यूपी में शनिवार को बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली ने कहर ढा दिया। इनसे हुए हादसों की वजह से सूबे में 17 लोगों की जान चली गई। इनमें कई बच्चे हैं।

कहां-कहां गईं जानें?

-इलाहाबाद में ईदगाह की दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई।

-सहारनपुर में घर की छत गिरने से 3 भाई-बहनों की जान चली गई।

-पीलीभीत में आकाशीय बिजली गिरने से रेलवे पटरी पर काम कर रहे 3 मजदूर मारे गए।

-मुरादाबाद और वाराणसी मंडलों में भी हादसों में 3-3 लोगों को जान गंवानी पड़ी।

अब तेज होगी बारिश

-मौसम विभाग ने सूबे के कई जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं।

-विभाग के अनुसार पूर्वांचल और उत्तराखंड से सटे जिलों में तेज बारिश हो सकती है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story