×

रेपिस्टों के लिए शरीयत कानून चाहते हैं राज, बोले- काट लो हाथ-पैर

Rishi
Published on: 26 July 2016 12:38 AM IST
रेपिस्टों के लिए शरीयत कानून चाहते हैं राज, बोले- काट लो हाथ-पैर
X

मुंबईः महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) सुप्रीमो राज ठाकरे ने सोमवार को कहा कि रेप की घटनाएं रोकने के लिए शरीयत जैसे कानून की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चियों और महिलाओं को हवस का शिकार बनाने वालों के हाथ और पैर शरीयत कानून की तरह काट लिए जाने चाहिए।

क्या है मामला?

-महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के कोपार्डी गांव में 15 साल की नाबालिग से 13 जुलाई को गैंगरेप हुआ था।

-तीन आरोपियों ने गैंगरेप के बाद लड़की की हत्या कर दी थी।

-सोमवार को राज ठाकरे गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिले थे।

क्या बोले राज ठाकरे?

-राज ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार में कानून और व्यवस्था की हालत खराब है।

-उन्होंने कहा कि इस मामले में पूर्व की कांग्रेस-एनसीपी सरकार से भी बुरा हाल है।

-राज ने कहा कि रेप रोकने के लिए शरीयत जैसे कानून की जरूरत है, ताकि रेप करने वालों के हाथ-पैर काटे जा सकें।

-उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व राज्य में आतंक बरपा रहे हैं और कानून को मजबूत करने की जरूरत है।

-एमएनएस सुप्रीमो ने कहा कि न्याय में देरी से अपराधियों के हौसले बुलंद होते हैं।

सीएम भी पीड़ित परिवार से मिले

-राज से पहले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिले।

-सीएम के साथ अहमदनगर के प्रभारी मंत्री राम शिंदे भी कोपार्डी गांव गए थे।

-फडणवीस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने का ऐलान किया है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story