×

केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि लंदन पहुंचे, विजय माल्या-ललित मोदी के प्रत्यर्पण का करेंगे प्रयास

aman
By aman
Published on: 12 July 2017 8:07 AM IST
केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि लंदन पहुंचे, विजय माल्या-ललित मोदी के प्रत्यर्पण का करेंगे प्रयास
X
केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि लंदन पहुंचे, विजय माल्या-ललित मोदी के प्रत्यर्पण का करेंगे प्रयास

लंदन: केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ब्रिटिश अधिकारियों के साथ प्रत्यर्पण सहित अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए लंदन पहुंच गए हैं। महर्षि वहां शराब कारोबारी 'भगोड़े' विजय माल्या और आईपीएल के पूर्व चीफ ललित मोदी के प्रत्यर्पण पर मुख्य रूप से चर्चा करेंगे।

बताया जा रहा है कि राजीव महर्षि अपने ब्रिटिश समकक्ष पैट्सी विलकिंसन के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान आतंकवाद से निपटने के लिए आपसी सहयोग पर भी चर्चा करेंगे।

भगोड़ों पर नजर

इस यात्रा के दौरान राजीव महर्षि आपसी कानूनी सहायता संधि और खुफिया जानकारी साझा करने के तंत्र को मजबूत करने पर भी चर्चा कर सकते हैं। लेकिन दोनों देशों की बातचीत में भारत का ध्यान ब्रिटेन में रह रहे 'भगोड़ों' के प्रत्यर्पण पर है।

थेरेसा मे से की थी प्रत्यर्पण की मांग

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जी- 20 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे से आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण में मदद करने को कहा था। बता दें कि कारोबारी विजय माल्या भारतीय बैंकों के करीब 9,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी और ललित मोदी मनी लॉड्रिंग मामले में देश से फरार हैं।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story