×

राजनाथ का ऐलान-UP में बनी BJP की सरकार तो देंगे कोटे में कोटा

Newstrack
Published on: 10 Jun 2016 4:42 AM GMT
राजनाथ का ऐलान-UP में बनी BJP की सरकार तो देंगे कोटे में कोटा
X

मऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को आरक्षण मुद्दे को एक बार फिर चुनावी मुद्दा बनाने की अलख जगा दी है। उन्होंने कहा कि अगर यूपी में बीजेपी की सरकार बनी तो कोटे में कोटा का फार्मूला फिर से लागू किया जाएगा। गुरुवार को मऊ के रेलवे मैदान में आयोजित गोरखपुर क्षेत्र के सामाजिक न्याय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि रहे राजनाथ ने यह बातें कहीं।

यह भी पढ़ें...BJP में उहापोह, राजनाथ को CM के तौर पर प्रोजेक्ट करने में कई पेंच

राजनाथ पहले भी कर चुके हैं फैसला

-राजनाथ ने कहा, अति पिछड़ों और अति दलितों के विकास के बिना प्रदेश व देश का विकास नहीं हो सकता है।

-जरूरी है कि इन्हें अलग से कोटा दिया जाए।

-राजनाथ ने याद दिलाया कि सूबे का सीएम रहते उन्होंने अति पिछड़ों और अति दलितों को आरक्षण का लाभ देने के लिए आरक्षण में आरक्षण का फैसला किया था।

-गृह मंत्री राजनाथ ने आरक्षण मुद्दे को भी इस बार चुनावी मुद्दा बनाने की अलख जगा दिया।

-उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार आने पर उसे एक बार फिर से लागू किया जाएगा।

राजनाथ ने यूपी सरकार को कोसा, दी नसीहत

-राजनाथ सिंह ने वर्तमान राज्य सरकार से लेकर पुराने यूपीए सरकार को खूब कोसा ।

-कानून व्यवस्था पर राजनाथ सिंह ने कहां कि मथुरा में हजारों की संख्या में लोग कब्जा किए थे और सरकार को पता ही नहीं।

-उन्होंने सीएम को सुझाव दिया कि वह जल्द कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करें।

-सरकार अगर मांग करे तो हम जवाहर बाग की सीबीआई जांच करा कर दूध का दूध, पानी का पानी करा देंगे।

Newstrack

Newstrack

Next Story