×

अब सिर्फ थंब इंप्रेशन से आपरेट करें बैंक अकाउंट, राजनाथ सिंह नेे किया पोस्‍ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन

sudhanshu
Published on: 1 Sept 2018 3:26 PM IST
अब सिर्फ थंब इंप्रेशन से आपरेट करें बैंक अकाउंट, राजनाथ सिंह नेे किया पोस्‍ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन
X

लखनऊ: अब आपको बैंक अकाउंट आपरेट करने के लिए कोई भी फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब सिर्फ आप थंब इंप्रेशन से ही अपने अकाउंट में पैसा जमा या निकाल सकेंगे। इतना ही नहीं अब खाता खोलने के लिए भी लंबा चौड़ा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और थंब इंप्रेशन से ही खाता खोला जा सकेगा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को जीपीओ में इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन करते हुए इसके फायदे गिनाए। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्‍यनाथ को भी पहुंचना था। लेकिन वह वाराणसी में इंडियन पोस्‍ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन करने चले गए। इसी के साथ पीएम मोदी ने नई दिल्‍ली में इस बैंक का इनोगरेशन किया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, मेयर संयुक्‍ता भाटिया, चीफ पोस्‍ट मास्‍टर जनरल विनय प्रकाश सिंह, वरिष्‍ठ नेतागण और अधिकारी मौजूद रहे।

राजनाथ सिंह का दावा: डाक विभाग बनेगा संकटमोचक

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय डाक विभाग गौरव की अनुभूति देता है। दुनिया का सब से बड़ा पोस्टल विभाग है। भारतीय संचार तंत्र की रीढ़ है।

संचार तंत्र में क्रांति का दौर है। संचार क्रांति के परिवर्तन में डाक विभाग साथ चल रहा है। डाकियों की अहमियत होती थी लोग इन्तज़ार किया करते थे । लेकिन संचार की दुनिया से निकल चिठ्ठी के साथ और भी बहुत से काम करेगा। इसमें करेंट एकाउंट, सेविंग एकाउन्ट, कैश भी निकल सकेगा।

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी बैंकिंग सिस्टम को गरीबों से जोड़ना चाहती थीं। इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कराया था। लेकिन बैंकिंग सिस्टम कस्बों तक सीमित रह गया था। बैंक से गरीबों को पीएम मोदी ने जोड़ा है। प्रधानमंत्री जनधन योजना में 30 करोड़ एकाउन्ट खुलवाए गए थे। पीएम की सोच समाज की अंतिम सीढ़ी पर बैठे लोगों तक मदद पहुंचाना है। जिस सोच को लेकर काम शुरू हुआ था वह पूरा हो रहा है। डाक विभाग संकट मोचक बनेगा। यह कदम अर्थक्रान्ति की दिशा में उठाया गया कदम है।

ऑनलाइन होगी सारी सुविधा

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बैंक में सारी सुविधा ऑनलाइन होगी। इससे पारदर्शिता आएगी। जो सरकारी लाभ मिलता है, उसमें गड़बड़ी होती थी। भ्रष्‍टाचार से जनता त्रस्त रहती थी। अब इससे भ्रष्‍टाचार पर रोक लगेगी। डिजिटल माध्यम से लोगों के एकाउन्ट में सीधे धन भेजा जा रहा है। चाहे सब्सीसीडी का हो या फिर कोई और लाभ हो। कैश ट्रांसजेक्शन की जगह डिजिटल पेमेंट को सरकार बढ़ावा दे रही है। इतना ही नहीं मोबाइल पेमेन्ट की भी व्यवस्था हो रही है।

भ्रष्टाचार के मामले में भारत काफी ऊपर था जो अब नीचे आ रहा है। विश्व की सबसे तेज आगे बढ़ने वाली जीडीपी है। देश की विकास दर बढ़ी है। पिछले आंकड़े के मुताबिक भारत विश्व की 10 अर्थव्यवस्थाओं में 8 नम्बर पर था। अब टॉप टेन म 6 वें स्थान पर है। वर्ष 2035 में देश विश्व की टॉप 3 अर्थव्‍यवस्‍थआों में होगा। संस्थागत सुधार किए गए हैं। राजनीतिक दृष्टि में जहां खामियाजा भुगतने का खतरा था, वहां भी सरकार पीछे नहीं हटी। यह हम सब के लिए गौरव का विषय है कि इस बैंक का उद्घाटन पूरे देश में हो रहा है।



sudhanshu

sudhanshu

Next Story