×

राजनाथ सिंह बोले- पिछड़ा वर्ग आयोग को जल्द मिलेगा संवैधानिक दर्जा

aman
By aman
Published on: 15 Oct 2017 10:13 AM GMT
राजनाथ सिंह बोले- पिछड़ा वर्ग आयोग को जल्द मिलेगा संवैधानिक दर्जा
X
BHU: अब सामने आया रैगिंग का 'जिन्न', विरोध पर विदेशी छात्र को पीटा

लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार (15 अक्टूबर) को कहा, कि 'पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है और राज्यसभा से पारित होते ही इसे कानूनी रूप दे दिया जाएगा।'

राजनाथ सिंह ने ये बातें भारतीय लोधी महासभा के सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। साथ ही उन्होंने कहा, कि 'पिछली सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को पंगु बनाकर रख दिया था। आरक्षण कि सुविधा का जो लाभ मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पाया। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधनिक दर्ज मिलेगा। इसे अब कोई ताकत नहीं रोक सकती। लोकसभा में इसका बिल पास हो गया है।'

ये भी पढ़ें ...अमित शाह के बेटे पर लगे आरोप निराधार, जांच की जरूरत नहीं : राजनाथ

जनधन और उज्जवला योजना का किया जिक्र

राजनाथ बोले, 'बैंको में जनधन खाते इसलिए खोले गए ताकि गरीबों को सीधे सहायता का लाभ मिल सके। उनके पैसे सीधे उसके खाते में जाए।' इस दौरान उन्होंने उज्जवला योजना का भी जिक्र किया। कहा, कि 'गरीब महिलाओं को धुएं में खाना बनाना पड़ता है। इसलिए पीएम ने फैसला किया कि 2019 खत्म होते-होते 5 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त में एलपीजी गैस सिलिंडर पहुंचाया जाए। अब तक 3 करोड़ लोगों तक सिलिंडर पहुंच चुका है।'

ये भी पढ़ें ...राष्ट्र विरोधी ताकतें आर्थिक रुझानों को नहीं सराहेंगी : राजनाथ

पद से नहीं सोच से बड़े

राजनाथ बोले, 'बड़े लोग पद से नहीं सोच से होते हैं। मन में किसी तरह का नकारात्मक भाव नहीं होना चाहिए। महात्मा गांधी ने सफाई की जागरूकता का काम शुरू किया। वर्तमान में सफाई को जनान्दोलन बनाने का निर्णय वर्तमान सरकार ने लिया है। गरीबों को आधी बीमारी गंदगी से होती है।'

भी पढ़ें ...राजनाथ : नक्सली विकास में बाधा पैदा कर रहे, हिंसा छोड़ करें समर्पण

यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा, कि '14वें वित्त आयोग के तहत ग्रामीण निकायों को 2016-17 के ग्राम पंचायतों को 699.75 लाख करोड़ रुपए में दिए गए थे। इनमें उन ग्राम पंचायतों का चयन किया जाता है, जिनका 2013-14 एवं 2014-15 में ऑडिट पूर्ण कर लिया गया हो।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story