TRENDING TAGS :
राजनाथ CBI जांच के लिए तैयार,कहा- सामने आनी चाहिए जवाहर बाग की हकीकत
लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी अब मथुरा के जवाहरबाग कांड की हकीकत जानना चाहते हैं। रविवार को अमरोहा में किसान रैली में उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करती है तो हम इसके लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सपा एेसा नहीं करेगी।
ये बोले गृहमंत्री :
-केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नजर नहीं आती।
-मथुरा प्रकरण में अंदरखाने क्या क्या खेल हुआ है, इसकी हकीकत सामने आनी चाहिए।
-प्रदेश सरकार हमें इसकी सीबीआई जांच के लिए प्रस्ताव भेजे।
-हम इसकी जांच कराकर दूध का दूध और पानी का पानी कर देंगे।
राजनाथ ने की किसानों की बात
-राजनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने यूपी के गन्ना किसानों के लिए प्रदेश सरकार को छह हजार करोड़ रुपए दिया है, लेकिन आज तक किसानों के खातों तक रकम नहीं पहुंची है।
-'किसान स्वाभिमान रैली' में गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमेशा किसानों का ध्यान रखा है।
-सरकार ने किसान फसल बीमा योजना लागू की, लेकिन प्रदेश सरकार ने आज तक कोई एजेंसी नहीं बनाई।
गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र ने क्लास-थ्री और क्लास-फोर में भर्ती के लिए इंटरव्यू बंद कर दिए हैं जबकि प्रदेश में कोई भर्ती होती है तो घोटाले पर घोटाला होता है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष में प्रधानमंत्री से लेकर केंद्र सरकार के किसी भी मंत्री पर आज तक भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। अगर कोई साबित कर दे तो वह राजनीति छोड़ देंगे।