×

राजनाथ बोले- PAK हरकतों से बाज नहीं आया तो मिलता रहेगा मुंहतोड़ जवाब

aman
By aman
Published on: 21 Jan 2018 1:17 PM IST
राजनाथ बोले- PAK हरकतों से बाज नहीं आया तो मिलता रहेगा मुंहतोड़ जवाब
X
राजनाथ बोले- PAK हरकतों से बाज नहीं आया तो मिलता रहेगा मुंहतोड़ जवाब

लखनऊ: गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार (21 जनवरी) को भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के महाधिवेशन में शामिल हुए। उन्होंने कहा, कि 'भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बढ़ रही है। इसमें पसीना बहाने वालों का सबसे बड़ा योगदान है। इस वक्त देश में प्रतिवर्ष 39 मिलियन टन माल ढुलाई होती है। श्रमिकों का परिश्रम देखते हुए रेलवे 5,000 नए मालगाड़ी के डिब्बे बढ़ा रही है। साथ ही, सरकार रेलवे के विकास में 5,000 करोड़ रुपए करने जा रही है।'

बता दें, कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लखनऊ में हैं। पाकिस्तान के साथ रिश्ते पर उन्होंने कहा, 'हम चाहते हैं कि उनके (पाकिस्तान) साथ हमारे संबंध अच्छे रहें, लेकिन उनकी मंशा कुछ और ही है।' उन्होंने कहा, 'सरकार कभी किसी के आगे नहीं झुकेगी। पाकिस्तान की कायराना हरकत पर भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था। अगर वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो ऐसे ही मुंहतोड़ जवाब मिलता रहेगा।'

इस दौरान राजनाथ सिंह ने केंद्र की योजनाओं पर भी चर्चा की। बोले, 'देश में जनधन योजना काफी प्रभावी रहा है। आज सभी के पास अपना खाता है। बिचौलियों से बचाने के लिए ही सरकार ने जनधन योजना की शुरुआत की थी। अब वो अपने मकसद में सफल होता दिख रहा है।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story