×

राजनाथ के निशाने पर अखिलेश कहा- UP में कोई काम नहीं हुआ, लेकिन नारा दे रहे काम बोलता है

aman
By aman
Published on: 24 Feb 2017 1:05 PM IST
राजनाथ के निशाने पर अखिलेश कहा- UP में कोई काम नहीं हुआ, लेकिन नारा दे रहे काम बोलता है
X

महराजगंज/कुशीनगर: केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने महराजगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा, 'प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ लेकिन नारा दे रहे काम बोलता है। उनका काम नहीं बोलता धरातल पर दिखाई देता है कि 5 सालों में उन्होंने क्या किया।'

राजनाथ सिंह का हमलावर रुख यहीं नहीं थमा। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव को सोचना चाहिए था जिस पार्टी का उनके पिता ने लगातार विरोध किया, उन्हीं से उन्होंने गठबंधन कर लिया। बता दें कि उनका इशारा कांग्रेस पार्टी की ओर था। यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) का गठबंधन कांग्रेस से ही है।

कुशीनगर में भी रैली

वहीं कुशीनगर में भी केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि 2014 में यूपी की जनता ने दिशा बदल दी। गैर भाजपाई सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं जिनकी सीबीआई जांच कर रही है। दुनिया के किसी देश पर भारत ने हमला नहीं किया। पड़ोसी देश के साथ हम अच्छे रिश्ते चाहते हैं।

राहुल कर रहे पंचर साइकिल की सवारी

वहीं राहुल गांधी पर हमलावर होते हुए राजनाथ सिंह ने कहा, 'यूपी में समाजवादियों की साइकिल पहले से ही पंचर है। बावजूद इसके राहुल गांधी पंचर साइकिल की सवारी कर रहे हैं।' राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि पहले खाट सभा की फिर साइकिल पर बैठ गए। राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल उस साइकिल पर बैठे हैं जिसे मुलायम सिंह ने पहले ही पंक्चर कर दिया है।

अब भी गांवों में मिला रही 4-6 घंटे ही बिजली

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि 'कहा जाता है काम बोलता है लेकिन ग्रामीण इलाकों में सड़कें तक नहीं हैं। मुख्यमंत्री यूपी में चौबीस घंटे बिजली देने का दावा करते हैं, लेकिन हकीकत में यह चार-छह घंटे ही मिल रही है।'

बेटी को नहीं बनने देंगे घर का बोझ

राजनाथ ने आगे कहा, 'बीजेपी सरकार ने पहली बार कृषि ऋण पर ब्याज दर में घटाया है। उन्होंने कहा बीजेपी शासित राज्यों में फसली ऋण पर ब्याज नहीं लिया जाता है। हमारे सरकार की कोशिश है कि बेटी को घर का बोझ नहीं बनने देंगे। बेटी के जन्म पर 50 हजार का विकास पत्र खरीदेंगे।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story