TRENDING TAGS :
राजनाथ सिंह बोले : कैराना घटना में सत्यता है तो UP सरकार करे कार्रवाई
अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अहमदाबाद दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कैराना मुद्दे पर अपनी बात रखी। राजनाथ सिंह ने कहा, 'अगर इस सूचना में सत्यता है तो उत्तर प्रदेश सरकार को निश्चित रूप से इस संबंध में उचित कार्रवाई करनी चाहिए।'
'कैराना मुद्दे को ना दें सांप्रदायिक रंग'
राजनाथ सिंह बोले, ‘अगर कोई व्यक्ति या गिरोह कुछ लोगों को उनके पैतृक स्थान से जबरन हटा रहा है तो राज्य सरकार को इस संबंध में निश्चित ही उचित कार्रवाई करनी चाहिए।’ उन्होंने बताया, उनके पास सूचना है कि कुछ लोगों ने कैराना छोड़ा है। इस घटना को साम्प्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए।
पुनर्वास का हो इंतजाम
गृहमंत्री ने कहा, अपना पैतृक घर छोड़कर गए लोगों के उचित पुनर्वास का इंतजाम किया जाना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह की घटना यूपी में कुछ अन्य जगहों पर भी हुई है। जैसा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने दावा किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने इस बारे में सुना है लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
भाजपा सांसद ने जारी की थी लिस्ट
गौरतलब है कि भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने हाल में उन 346 परिवारों की सूची जारी की थी जिन्हें 85 प्रतिशत मुस्लिम आबादी वाले इस शहर को कथित तौर पर छोड़ना पड़ा था। कैराना शामली जिले के अंतर्गत आता है। जहां 2013 में सांप्रदायिक दंगे हुए थे। कैराना से कथित पलायन के मुद्दे पर राज्य सरकार ने हाल में शामली जिला प्रशासन को इस संबंध में जांच का आदेश दिया और उसने पाया कि जारी की गई 346 परिवारों की सूची में से 188 परिवार पांच साल से अधिक समय पहले इस जगह को छोड़कर चले गए थे ।