×

PAK में SAARC सम्मेलन में हिस्सा लेंगे राजनाथ, बताया था 'नापाक'

By
Published on: 28 July 2016 9:52 AM GMT
PAK में SAARC सम्मेलन में हिस्सा लेंगे राजनाथ, बताया था नापाक
X

नई दिल्लीः संसद में आतंकवाद पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान को 'नापाक' इरादे वाला कहने वाले गृहमंत्री राजनाथ सिंह दक्षेस देशों (सार्क) के सम्मेलन में हिस्सा लेने 3 अगस्त को इस्लामाबाद जाएंगे। पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद भारत के किसी वरिष्ठ नेता की ये पहली पाकिस्तान यात्रा होगी। राजनाथ वहां आतंक का मुद्दा उठाएंगे। साथ ही वहां के नेताओं से वह बातचीत भी कर सकते हैं।

क्या है राजनाथ का कार्यक्रम?

-राजनाथ सिंह सार्क के आंतरिक और गृहमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे।

-ये बैठक 3 और 4 अगस्त को इस्लामाबाद में होने वाली है।

-नवाज शरीफ सरकार के वरिष्ठ नेताओं से भी बातचीत कर सकते हैं।

बुरहान मुद्दे को लेकर पाक पर भड़के थे राजनाथ

-हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में भड़की हिंसा में 45 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 3000 लोग घायल हुए हैं।

-पाकिस्तान ने वानी को 'शहीद' करार दिया है।

-पाकिस्तान ने भारत पर कश्मीर घाटी में मानवाधिकारों के उल्लंघन के साथ अत्यधिक बल के इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

-बीते शनिवार को पाकिस्तान के इस बयान पर राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को चेतावनी दी थी।

-राजनाथ सिंह ने कहा था कि कश्मीर को पाकिस्तान बनाने का नवाज शरीफ का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़ें ... सुषमा का पाक PM को सख्त जवाब, कहा- आपका सपना कभी पूरा नहीं होगा

बुरहान वानी की मौत के बाद पाक पीएम ने दिए थे भड़काऊ भाषण

-पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने घाटी में 8 जुलाई को हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी की हत्‍या के बाद कई भड़काऊ भाषण दिए थे।

-उन्‍होंने कहा था कि कश्‍मीर में कानूनों का उल्‍लंघन कर इंडियन आर्मी नागरिकों को मार रही है।

-जिसके जवाब में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने भी पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा था कि नवाज शरीफ को कश्‍मीर के बारे में भूल जाना चाहिए।

फिर से हो सकती है आलोचना

-बता दें, कि पठानकोट एयरबेस में हुए हमले के बाद मोदी सरकार ने आईएसआई के एक प्रतिनिधिमंडल को पठानकोट में घटनास्‍थल का दौरा करने की इजाजत दी थी।

-जिसके बाद विपक्षियों ने मोदी सरकार की खूब आलोचना की थी।

-संभवत: कश्‍मीर हिंसा के बीच राजनाथ सिंह के पाकिस्‍तान जाने की खबर पर विपक्षी दल आलोचना कर सकते हैं।

Next Story