×

राम नाईक बोले-चुनाव जीतने के लिए गोविंदा ने ली थी दाऊद और हितेन की मदद

By
Published on: 3 May 2016 9:43 AM GMT
राम नाईक बोले-चुनाव जीतने के लिए गोविंदा ने ली थी दाऊद और हितेन की मदद
X

मुंबई: अपने बेबाक बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाले यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पर बड़ा आरोप लगाया है। नाईक का दावा है कि 2004 के लोकसभा चुनावों में मुंबई नॉर्थ से उन्हें हराने के लिए गोविंदा ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और बिल्डर हितेन ठाकुर की मदद ली थी। उन्होंने यह दावा अपनी किताब 'चेयरेवेती, चेयरेवेती' में किया है। यह किताब 25 अप्रैल को मुंबई में रिलीज हुई।

दाऊद और हितेन ने वोटरों को डराया था

-राम नाईक ने अपनी किताब में लिखा है कि तीन बार के सांसद रहने और मुंबई के लिए काफी कुछ किए जाने के बाद वह महज 11 हजार वोट से चुनाव हार गए थे।

-उन्होंने स्वीकार किया, इस हार को वे नहीं पचा पा रहे थे।

-उन्होंने लिखा कि गोविंदा की दाऊद और हितेन ठाकुर से दोस्ती थी, जिन्होंने वोटरों को डराया।

गोविंदा के दाऊद और हितेन से थे संबंध

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, 1999 से 2004 तक केंद्रीय मंत्री रहे नाईक ने कहा कि उन्हें ये कहने में कोई हिचक नहीं है कि गोविंदा के दाऊद और ठाकुर से संबंध थे। उन्होंने कहा, 'उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल चुनाव में मेरे खिलाफ किया, जिसका परिणाम भी उन्हें मिला।'

गोविंदा का पलटवार

-राम नाईक के आरोपों का जवाब देते हुए गोविंदा ने इसे सिरे से खारिज कर दिया।

-उन्होंने कहा, 'यह जनता थी जिसने मुझे जिताया था, मुझे तब किसी के समर्थन की जरूरत नहीं थी। ऐसे आरोप लगाकर नाईक वहां की जनता का अपमान कर रहे हैं।'

Next Story