×

रामवृक्ष ने क्‍यों दायर की थी मुलायम, अखिलेश-शिवपाल के खिलाफ याचिका?

Newstrack
Published on: 6 Jun 2016 11:00 AM IST
रामवृक्ष ने क्‍यों दायर की थी मुलायम, अखिलेश-शिवपाल के खिलाफ याचिका?
X

आगराः जवाहर बाग कांड को लेकर सपा सरकार पर बीजेपी और बसपा हमलावर है। हालांकि यह बात कम ही लोग जानते हैं कि मुख्य आरोपी रामवृक्ष यादव ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह, शिवपाल यादव और यूपी के सीएम अखिलेश सहित 6 लोगों के खिलाफ करोड़ों की संपत्ति कब्जाने का आरोप लगाते हुए डिस्ट्रिक कोर्ट में केस दर्ज करने के लिए याचिका दाखिल की थी। हालांकि इस याचिका को कोर्ट की सुनवाई के बाद खारिज कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें...जवाहर बाग कांडः कमिश्‍नर ने कहा-15 दिन में शासन को देंगे जांच रिपोर्ट

ramvriksh-yadav

क्या था मामला

-18 मई 2012 को बाबा जय गुरुदेव की मौत हुई। इसके बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया।

-बाबा के शिष्य पंकज यादव और रामवृक्ष यादव आमने-सामने आ गए।

-पंकज का साथ सीएम अखिलेश यादव, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और केबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने दिया।

-इससे रामवृक्ष यादव नाराज हो गया।

कोर्ट में दी थी याचिका

-रामवृक्ष ने बाबा जय गुरुदेव की मौत और उनका अपहरण कर बंधक बनाने और संपत्ति पर छल कपट पूर्वक कब्ज़ा करने को लेकर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, पंकज यादव, उमाकांत तिवारी और राम प्रताप सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए 11 मई 2014 को मथुरा कोर्ट में याचिका दायर की थी।

कोर्ट ने याचिका खारिज की थी याचिका

17 मई को याचिका को जज ने खरिज कर दिया गया था। याचिका खारिज होने के बाद रामवृक्ष ने हाईकोर्ट में मामला ले जाने की बात कही थी।



Newstrack

Newstrack

Next Story