×

जवाहर बाग कांड का आरोपी वीरेश अरेस्ट, रामवृक्ष की सुरक्षा में था तैनात

Newstrack
Published on: 29 Jun 2016 1:29 PM IST
जवाहर बाग कांड का आरोपी वीरेश अरेस्ट, रामवृक्ष की सुरक्षा में था तैनात
X

मथुरा: जवाहरबाग कांड के मुख्य आरोपियों में शामिल वीरेश यादव को पुलिस ने कोतवाली इलाके से अरेस्ट कर लिया है। वीरेश रामवृक्ष यादव का गनर था। पुलिस ने वीरेश की पत्नी और बेटी को भी अरेस्ट किया है। पुलिस लाइन में उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भ्‍ाी पढ़ें... खतरनाक थे रामवृक्ष के इरादे, जवाहर बाग से अमेरिकी रॉकेट लॉन्चर बरामद

-जवाहर बाग की सुरक्षा व्यवस्था की थी जिम्मेदारी वीरेश यादव पर थी।

-वह रामवृक्ष का गार्ड था साथ ही जवाहर बाग़ में हथियार चलाने और लड़ाई की ट्रेनिंग का प्रशिक्षण दिया करता था।

-क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने वीरेश को अरेस्ट किया है ।

यह भ्‍ाी पढ़ें... रामवृक्ष के वकील का दावा- वह मरा नहीं जिंदा है,जल्द जारी करूंगा वीडियो



Newstrack

Newstrack

Next Story