TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

INDvsNZ: पहली बार कैप्टन कूल के गढ़ में ढेर धोनी के धुरंधर, 19 रन से चूके

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच बुधवार को कैप्टन कूल एमएस धोनी के गढ़ (होमग्राउंड) रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 19 रन से मात दी। कैप्टन एमएस धोनी के होम ग्राउंड में टीम इंडिया की ये पहली हार है। न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बता दें, कि सीरीज में ये पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता। न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 260 रन बनाए।

aman
By aman
Published on: 26 Oct 2016 1:54 PM IST
INDvsNZ: पहली बार कैप्टन कूल के गढ़ में ढेर धोनी के धुरंधर, 19 रन से चूके
X

रांची: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच बुधवार को कैप्टन कूल एमएस धोनी के गढ़ (होमग्राउंड) रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेला गया। जहां न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 19 रन से मात दी। कैप्टन एमएस धोनी के होम ग्राउंड में टीम इंडिया की ये पहली हार है। न्यूजीलैंड के कैप्टन केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बता दें, कि सीरीज में ये पहला मौका है जब न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीता। न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 260 रन बनाए।

जीत के लिए 261 रन के टारगेट का पीछा करते हुए धोनी के धुरंधर 241 रन ही बना सके और पूरी टीम 48.4 ओवर में ढेर हो गई। भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने 81.42 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 70 बॉल पर 57 रन बनाए जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल है। जबकि न्यूजीलैंड की तरफ से मार्टिन गुप्टिल ने 85.71 के स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 84 बॉल पर 72 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 12 चौके जड़े। अब सीरीज में दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर आ गई हैं। मैच में विराट कोहली ने अपने एक दिवसीय मैचों में 7500 रन भी पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह अब दुनिया में सबसे तेजी से इतने रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली ने 167वीं एकदिवसीय इनिंग में ये रन पूरे किए हैं। मैन ऑफ द मैच मार्टिन गुप्टिल को मिला। भारत-न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच विशाखापट्टनम 29 अक्टूबर को खेल जाएगा।

न्यूजीलैंड की पारी

-न्यूजीलैंड को पहला झटका 16वें ओवर में टॉम लाथम (39) के रूप में लगा।

-वह अक्षर पटेल की बॉल पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट हुए।

-वहीं कीवी टीम को दूसरा झटका 26वें ओवर में लगा, जब हार्दिक पंड्या की बॉल पर गुप्टिल (72) आउट हो गए। उनका कैच धोनी ने लिया।

-न्यूजीलैंड को तीसरा झटका कप्तान केन विलियमसन के रूप में लगा

-वह 41 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे।

-कीवी टीम को चौथा झटका जेम्स नीशाम के रूप में लगा।

-वह 6 रन बनाकर अमित मिश्रा की बॉल पर विराट को कैच दे बैठे।

-इसके बाद वाटलिंग भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

-वाटलिंग धवल कुलकर्णी की बॉल पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए।

-न्यूजीलैंड के रॉस टेलर 34 रन बनाकर धोनी के शानदार थ्रो पर रनआउट हो गए।

-इसके बाद डेवसिच (11) को उमेश पाठक ने आउट किया।

-डेवसिच हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे।

-न्यूजीलैंड की तरफ से आखिरी तक मिशेल सैंटनर और टिम साउदी क्रीज पर जमे रहे।

-टिम साउदी ने 9 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल है।

-वहीँ मिशेल सैंटनर ने 19 रन बनाए।

भारत की गेंदबाजी

-भारत की तरफ से अमित मिश्रा सफल गेंदबाज रहे।

-उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके।

-वहीं उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।

भारत की पारी

-5वें ओवर में ही टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा (11) के रूप में लगा। वह टिम साउदी की बॉल पर वाटलिंग को कैच दे बैठे।

-इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े।

-टीम इंडिया का दूसरा विकेट 20वें ओवर में गिरा। विराट कोहली को ईश सोढ़ी ने आउट किया। विराट ने 51 बॉल पर 45 रन बनाए।

-28वें ओवर में टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा।अजिंक्य रहाणे को नीशाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

-टीम इंडिया के कैप्टन एमएस धोनी का विकेट भी निशाम ने लिया। धोनी को निशाम ने बोल्ड कर दिया। धोनी ने 31 बॉल पर 11 रन बनाए।

-अक्षर पटेल ने 40 बॉल पर 38 रन बनाए जिसमें 3 चौके एक छक्का शामिल है। पटेल को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया।

-इसके बाद मनीष पांडेय 12 रन पर टिम साउदी ने आउट किया।

-केदार जाधव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

-जाधव को टिम साउदी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।

-इसके बाद हार्दिक पांड्या भी 13 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हो गए। सैंटनर की बॉल पर पांड्या लाथम को कैच थमा बैठे।

-अमित मिश्रा ने 17 बॉल पर 14 रन बनाकर रन आउट हो गए।

-उमेश यादव ने 12 बॉल पर 7 रन बनाए और वह ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर रॉस टेलर को कैच थमा बैठे।

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

-कीवी टीम की तरफ से टिम साउदी ने 3, नीशाम और बोल्ट ने 2-2 विकेट झटके।

-जबकि मिशेल सैंटनर और ईश सोढ़ी को एक-एक विकेट हाथ लगा।

दोनों टीमों में हुए फेरबदल

भारत ने फेरबदल करते हुए जसप्रीत बुमराह की जगह धवल कुलकर्णी को अंतिम 11 में जगह मिली। न्यूजीलैंड की टीम में ईश सोढ़ी और एंटन डेविच की टीम में वापसी हुई, जबकि ल्यूक रोंकी और मैट हेनरी इस मैच में नहीं खेले।

यह भी पढ़ें ... IND Vs NZ: कोहली-धोनी का करिश्मा, न्यूजीलैंड को दी 7 विकेट से मात

टीमें

भारत:रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, मनीष पांडेय, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, कोरी एंडरसन, बीजे वाटलिंग, एंटन डेवसिच, मिशेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ईश सोढ़ी।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story