TRENDING TAGS :
रविशंकर प्रसाद बोले- 2017 तक शुरू होंगी डाक भुगतान बैंक की 650 शाखाएं
नई दिल्ली: सरकार सभी प्रमुख जिलों में सितंबर 2017 तक भारतीय डाक भुगतान बैंक की 650 शाखाएं स्थापित करने की योजना बना रही है। ये शाखाएं सभी प्रमुख जिला मुख्यालयों में शुरू की जाएंगी। दूरसंचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को सभी डाक कर्मियों को भेजे एक पत्र में यह जानकारी दी है।
800 करोड़ रुपए का होगा निवेश
प्रसाद ने पत्र में कहा, 'डाक भुगतान बैंकों की स्थापना 800 करोड़ रुपए के निवेश से की जाएगी। सभी प्रमुख जिला मुख्यालयों में 650 शाखाएं शुरू करने की योजना है, जिससे यह डाक विभाग की गहन पहुंच का लाभ उठा सके।'
650 शाखाओं को परिचालन में लाने की योजना
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2 जून को 800 करोड़ रुपए के निवेश से भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। सितंबर, 2017 तक 650 शाखाओं को परिचालन में लाने की योजना है। 2018-19 तक इसके दायरे में पूरे देश को लाया जाएगा।
डाक विभाग में हैं 3.5 लाख कर्मी
प्रसाद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि सितंबर, 2017 तक 650 शाखाएं पूरी तरह परिचालन में आ जाए। डाक विभाग 3.5 लाख कर्मियों के साथ भुगतान बैंक शुरू करने की तैयारी कर रहा है। प्रसाद ने पत्र के माध्यम से डाक कर्मियों से इसमें सहयोग मांगा है।