TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

RBI ने फिर बढ़ाई ATM से कैश निकालने की लिमिट, अब एक दिन में निकाल सकेंगे 24 हजार

नोटबंदी के बाद 1 फरवरी से कैश विद्ड्रॉल लिमिट खत्म हो जाएगी। आरबीआई के सोमवार को कहा कि अब एटीएम मशीन से एक दिन में एक डेबिट कार्ड से 24 हजार रुपये तक निकाले जा सकेंगे। लेकिन एक हफ्ते में 24 हजार रुपए से अधिक रकम नहीं निकाल सकेंगे। बता दें कि नोटबंदी के बाद एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट लगातार बढ़ाई गई थी। हाल ही में यह लिमिट 4500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिदिन की गई थी। अब सिर्फ एक दिन में, एक कार्ड से निकाले जाने वाला अमाउंट बढ़ाया गया है। आरबीआई ने बैंकों को ये सलाह भी दी है कि वो ग्राहकों को कैश से नॉन कैश मोड पर ले जाने की कोशिश करें।

priyankajoshi
Published on: 30 Jan 2017 9:06 PM IST
RBI ने फिर बढ़ाई ATM से कैश निकालने की लिमिट, अब एक दिन में निकाल सकेंगे 24 हजार
X

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद 1 फरवरी से कैश विद्ड्रॉल लिमिट एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। आरबीआई ने सोमवार को कहा कि अब एटीएम मशीन से एक दिन में एक डेबिट कार्ड से 24 हजार तक निकाले जा सकेंगे, लेकिन एक हफ्ते में 24 हजार रुपए से अधिक रकम नहीं निकाल सकेंगे।

बता दें कि नोटबंदी के बाद एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट लगातार बढ़ाई गई थी। हाल ही में यह लिमिट 4500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए प्रतिदिन की गई थी। अब सिर्फ एक दिन में, एक कार्ड से निकाले जाने वाला अमाउंट बढ़ाया गया है।

आगे की स्लाइड्स में जानें कितनी बढ़ी विदड्रॉअल की लिमिट...

ATM से विदड्रॉअल की लिमिट कितनी बढ़ी?

-बता दें कि पहले एटीएम से 2000 रुपए निकाल सकते थे।

-फिर बाद में अपने बैंकों के एटीएम से 2500 रुपए निकालने की इजाजत मिली।

-नोटबंदी के 50 दिन बाद दिसंबर लास्ट में यह लिमिट बढ़ाकर 4500 रुपए कर दी गई।

-जनवरी में इसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया गया।

-अब आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक, इस लिमिट को खत्म कर दिया गया है।

-अब एटीएम से 1 फरवरी से व्यक्ति एक कार्ड का इस्तेमाल कर एक बार में या एक हफ्ते में 24 हजार रुपए निकाल सकेगा।

-सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि अब यह बैंकों पर निर्भर करता है कि वे विदड्रॉअल पर कोई लिमिट रखना चाहते हैं या नहीं।

आगे की स्लाइड्स में जानें सेविंग अकाउंट से कितनी निकाल सकते है रकम...

सेविंग अकाउंट से कितनी रकम निकाली जा सकती है?

-पहले बैंक के काउंटर से सेविंग्स अकाउंट्स से एक हफ्ते में 10 हजार रुपए निकालने की लिमिट थी।

-फिर 24 हजार की लिमिट तय हुई।

-लेकिन सेविंग अकाउंट्स पर विदड्रॉअल लिमिट जारी रहेगी।

-इस पर बाद में निर्णय लिया जा सकता है। इसी वजह से अभी एटीएम से 24 हजार रुपए से अधिक नहीं निकाल पाएंगे।

आगे की स्लाइड्स में जानें किन अकाउंट्स में बढ़ी विदड्रॉअल की लिमिट...

बाकी अकाउंट्स से कितनी बढ़ी विदड्रॉअल की लिमिट?

-पहले करंट अकाउंट से एक हफ्ते में पैसा निकालने की लिमिट 50 हजार रुपए थी।

-लेकिन जनवरी में यह एक लाख रुपए हो गई थी।

-अब करंट अकाउंट्स, कैश क्रेडिट अकाउंट्स और ओवरड्राफ्ट अकाउंट्स से पैसा निकालने की लिमिट तुरंत समाप्त कर दी गई है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story