×

Lucknow News: भूपेंद्र चौधरी की तीखी प्रतिक्रिया: अखिलेश शहीदों पर कर रहे राजनीति, मोदी सरकार ने आतंकियों और आकाओं को मिट्टी में मिलाया

BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा शहीदों व राष्ट्रनायकों का निरंतर अपमान कर रही है। हाल में इनके महाराष्ट्र के एक विधायक और यूपी से सांसद ने हमारे राष्ट्रनायकों का अपमान किया।

Virat Sharma
Published on: 24 April 2025 3:58 PM
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव निशाना साधते हुए कहा कि इस घटना से पूरा देश शोकमग्न और मर्माहत है, लेकिन सपा सुप्रीमो शहीदों पर भी राजनीति कर रहे है। यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आतंकियों ने जब-जब भी ऐसी घटनाएं की हैं, मोदी सरकार ने आतंकियों और उनके आकाओं को मिट्टी में मिलाया है। एयर स्ट्राइक हो या सर्जिकल स्ट्राइक, पाकिस्तान को हमेशा करारा जवाब दिया है। पहलगाम के दोषियों को भी उनके किए की सजा जरूर मिलेगी ।

पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पुलवामा का बदला लिया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हर किसी को पता है कि सपा सरकार के समय आतंकियों के मुकदमे तक वापस लिए जाते थे। न्यायालय तक को हस्तक्षेप करना पड़ा था। इन्होंने आजमगढ़ को आतंकगढ़ बना दिया, लेकिन हमारी सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारती है। पूरा देश जानता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पुलवामा का बदला लिया।

शहीदों और राष्ट्रनायकों का निरंतर अपमान कर रही सपा

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा शहीदों व राष्ट्रनायकों का निरंतर अपमान कर रही है। हाल में इनके महाराष्ट्र के एक विधायक और यूपी से सांसद ने हमारे राष्ट्रनायकों का अपमान किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कार्रवाई करने की बजाय इन दोनों का साथ दिया। यह बताता है कि अखिलेश सिर्फ द्वेष की राजनीति कर रहे हैं। उन्हें समाज की एकता, अखंडता से कोई मतलब नहीं है।

शहीदों से अधिक अपनी छवि की चिंता

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कहा कि शहीदों की नहीं, बल्कि अखिलेश यादव को अपनी छवि की चिंता है। वे शहीदों की बात करते-करते अपनी छवि पर चर्चा करने लगे। जनता उनकी छवि को जानती है। भारतीय जनता पार्टी शहीदों के सम्मान से कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। पहलगाम के आरोपियों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!