×

FIFA: लाइव रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार संग हुआ यौन शोषण, वीडियो वायरल

Manali Rastogi
Published on: 22 Jun 2018 10:24 AM IST
FIFA: लाइव रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार संग हुआ यौन शोषण, वीडियो वायरल
X

मॉस्को: रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप को जहां सभी फैंस एन्जॉय कर रहे हैं तो वहीं इस टूर्नामेंट के दौरान एक महिला पत्रकार से टीवी पर लाइव रहने के दौरान यौन शोषण का मामला सामने आया है। अब महिला पत्रकार जुलिश गोंजालेस थेरान ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।

इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया वीडियो

जुलिश ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस घटना का पूरा वीडियो पोस्ट किया है। जब जुलिश के साथ ये घटना हुई तब वो जर्मनी के प्रसारक ड्यूशे वेले के स्पेनिश टेलीविजन चैनल के लिए रिपोर्टिग कर रही थी। इस दौरान एक शख्स उनके पास आया और अचानक से उनके स्तन पर हाथ मारा और गाल पर किस कर भाग गया।

यह भी पढ़ें: फीफा विश्व कप: अर्जेंटीनी डिफेंस को नेस्तनाबूद कर क्रोएशिया नॉकआउट में

वहीं, इस मामले को लेकर जुलिश का कहना है कि एकदम से एक व्यक्ति मुझे लाइव रिपोर्टिग के दौरान किस करने चला गया। जब तक मैं खुद को संभालकर कुछ कर पाती तब तक वो भाग गया। जुलिश ने महिलाओं के सम्मान मो आवाज उठाते हुए ही ये वीडियो पोस्ट किया है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story