TRENDING TAGS :
रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने चीफ जस्टिस को लिखा लेटर- सपा MLA से मुझे बचाओ
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में कार्यरत रेवेन्यू डिपार्टमेंट के एक इंस्पेक्टर ने सपा विधायक गोरख पासवान से अपनी जान को खतरा बताया है। इंस्पेक्टर ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और सीनियर पुलिस ऑफिसर्स को लेटर लिखकर अपनी सुरक्षा और विधायक पर कार्रवाई की मांग की है।
-बलिया जिले के बिल्थरा रोड तहसील में कार्यरत रेवेन्यू डिपार्टमेंट इंस्पेक्टर चंद्रदेव के लेटर ने खलबली मचा दी है।
-उन्होंने इसकी कॉपी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, मानवाधिकार आयोग और पुलिस अधीक्षक को भी भेजा है।
क्या लिखा है लेटर में
-28 मार्च को रतन कुमार के प्रार्थना पत्र पर डीएम के आदेश के अनुपालन में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी।
-इसमें उन्होंने बिल्थरा रोड नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, उनके पिता और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की संस्तुति की है।
-इस जांच रिपोर्ट की जानकारी होने पर बिल्थरा रोड के विधायक गोरख पासवान ने उनपर जांच रिपोर्ट बदलने और जांच में लीपापोती का दबाव बनाया।
-टेलीफोन पर उत्पीड़न, ट्रांसफर कराने और बुरा दिन दिखाने की धमकी दी गई। जब उन्होंने राजनीतिक दबाव मानने से इनकार किया तो विधायक और चैयरमैन उनकी हत्या कराने की साजिश रच रहे हैं।
दोनों नेता किसी अपराधिक व्यक्ति से उनकी हत्या करा सकते हैं।
विधायक ने कहा आरोप हैं गलत
इस मामले में संपर्क करने पर विधायक गोरख पासवान ने राजस्व अधिकारी को भ्रष्ट बताते हुए उनके आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह सज्जन विधायक हैं। उनसे ऐसे आचरण की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
ये है वो लेटर
रेवेन्यू इंस्पेक्टर की ओर से लिखा गया लेटर