TRENDING TAGS :
लालू यादव बोले- अटल जी बिस्तर पर पड़े हैं, जांच हो किसने उन्हें इस हाल में पहुंचाया
रायबरेली: यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए प्रचार का मंगलवार (21 फरवरी) को आखिरी दिन है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार किया।
इस दौरान लालू प्रसाद यादव यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर हमलावर दिखे। उन्होंने कहा, 'मायावती अपने राज में पुलिस एक्ट लगाकर अत्याचार करती थीं। उन्होंने यादवों पर बहुत अत्याचार किया।' उन्होंने कहा कि मायावती बीजेपी के समर्थन से सीएम बन चुकी हैं, अब होशियार हो जाओ, 2019 के चुनाव में मोदी को हटा देंगे।
मुलायम परिवार में मिलवाने का काम किया
लालू यादव बोले, मुलायम परिवार की कलह में मैंने दोनों पक्षों को मिलवाने का काम किया। उन्होंने कहा, 'हम यादव लोग बहुत गरम होते हैं, जब कोई लड़ने को नहीं मिलता तो आपस में ही लड़ लेते हैं।' लालू ने ये भी कहा कि 'ये कोई लड़ाई नहीं थी, सब पहले से ही तय था कि मुलायम सिंह यादव पार्टी के सर्वे-सर्वा होंगे।'
मोदी और अमित शाह पर तीखा वार
लालू ने कहा, 'पीएम मोदी के अच्छे दिनों का क्या हुआ? सब बड़ा काम कांग्रेस का किया हुआ है। लालू ने कहा, नोटबंदी के कारण बैंकों की लाइन में लोग मर रहे थे तो वहीं एक जगह 'खंजाची' पैदा हो गया। नोटबंदी के समय बीजेपी और कांग्रेस ने अपना कालाधन सफेद किया।'
अटलजी को कौन सी दवा खिलाई थी
लालू प्रसाद ने कहा, 'अटल जी बिस्तर पर पड़े हैं। इसकी जांच होनी चाहिए कि किसने उन्हें इस हाल में पहुंचाया। उन्हें कौन-सी दवाई दी गई थी। राजनाथ सिंह अपने प्राइवेट सेक्रेटरी तक को नहीं रख पाए ये हाल मोदी ने सबका कर दिया है।'
मोदी-शाह की रैली में होती है फूहड़ बातें
इससे पहले लालू यादव ने कहा था 'यूपी विधानसभा चुनाव देश का चुनाव है। 11 मार्च को नतीजे आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। उन्हें बीच में ही कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है। अमित शाह और पीएम मोदी आजकल रैलियों में गंदी और फूहड़ बातें बोल रहे हैं। इस देश का दुर्भाग्य है कि जनता को ऐसा पीएम मिला है।'
डोनाल्ड ट्रंप से की थी मोदी की तुलना
लालू प्रसाद यादव ने कहा, ''नोटबंदी ने देश की जनता को लाचार बना दिया है। पीएम मोदी ने 50 दिन का समय मांगा था और कुछ भी नहीं किया। मोदी जी की बातों पर अब कोई विश्वास नहीं करता है। वो एक तानाशाह पीएम हैं। वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जुड़वां भाई हैं। दोनों अजीबोगरीब फैसले लेते हैं, जिससे लोगों को सिर्फ नुकसान होता है।'