TRENDING TAGS :
रोजर फेडरर 11वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे, सिलिच से होगी खिताबी भिड़ंत
लंदन: रोजर फेडरर अपना आठवां विंबलडन खिताब जीतने के थोड़ा और करीब पहुंच गए हैं। सेमीफाइनल में उन्होंने चेक रिपब्लिक के टॉमस बर्डिच को 7-6(4), 7-6(4), 6-4 से मात दी। गौरतलब है कि रोजर फेडरर 11वीं बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे हैं।
शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले में 35 वर्षीय स्विस खिलाड़ी फेडरर को 11वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बर्डिच से कड़ी चुनौती मिली। बर्डिच ने 2010 के क्वॉर्टर फाइनल में फेडरर को हराया था। लेकिन इस बार फेडरर ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।
खिताबी भिड़ंत सिलिच से
बता दें कि इस जीत के साथ फेडरर विंबलडन इतिहास में केन रोजवॉल (1974) के बाद पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। रोजवॉल 39 वर्ष की उम्र में विंबलडन फाइनल में पहुंचे थे। यहां उन्हें जिमी कॉनर्स से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार रोजर फेडरर को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रविवार को उनका मुकाबला क्रोएशिया के मारिन सिलिच से होगा।