×

शाही जोड़ा टिकट खरीदकर जाएगा अंदर, स्पेशल बस से करेगा ताज महल का दीदार

Admin
Published on: 16 April 2016 9:27 AM IST
शाही जोड़ा टिकट खरीदकर जाएगा अंदर, स्पेशल बस से करेगा ताज महल का दीदार
X

आगरा: ब्रिटिश शाही जोड़ा आज ताज का दीदार कर उसकी रूहानी खूबसूरती का अहसास करेगा। ये पल इसलिए भी खास होगा क्योंकि प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के लिए उसी तरह तैयारियां की जा रही हैं, जैसे 24 साल पहले प्रिंसेस डायना के लिए की गई थी। प्रिंस और केट विशेष विमान से लगभग एक बजे आगरा पहुंचेंगे। सीएम अखिलेश यादव एयरपोर्ट पर स्वागत कर सकते हैं।

भूटान से पहुंचेंगे आगरा

-प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ताजमहल देखने के लिए करीब 60 सदस्यीय दल के साथ आगरा आ रहे हैं।

-वे भूटान से स्पेशल एयरक्राफ्ट से सीधे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसकी क्षमता करीब 150 यात्रियों की है।

ये है मिनट टू मिनट प्रोग्राम

-एयरपोर्ट पर 1 बजे पहुंचेंगे।

-1:15 बजे होटल अमर विलास में पहुंचकर आराम करेंगे।

-3:30 बजे ताजमहल के लिए रवाना होंगे।

-3:45 पर ताजमहल पहुंचकर 2 घंटे बिताएंगे।

-5:45 पर शाही जोड़ा होटल वापस लौटेगा।

-8:०० बजे डिनर करेंगे।

-10:45 पर दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यहां से लंदन के लिए उड़ान भरेंगे।

आम पर्यटक की तरह जाएंगे ताजमहल

-ब्रिटिश शाही जोड़ा न तो केंद्र और न ही प्रदेश सरकार के मेहमान हैं।

-वे यहां की सरकारों के बुलावे पर ताजमहल का दीदार करने नहीं आ रहे हैं

-बल्कि आम पर्यटकों की तरह वे भी मोहबत की निशानी ताजमहल की सुंदरता को देखने आ रहे हैं।

-शाही परिवार के नाते उन्हें प्रोटोकॉल जरूर दिया जाएगा।

-ब्रिटिश शाही जोड़े को ताजमहल का दीदार करने के लिए टिकट खरीदना पड़ेगा।

-वे नि:शुल्क ताज का दीदार नहीं कर सकेंगे।

-ताज का दीदार करने के लिए उनके साथ ही डेलीगेशन को ताज का दीदार करने के लिए पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

स्पेशल बस से जाकर ताज का दीदार करेगा शाही जोड़ा

-ब्रिटिश शाही जोड़ा कैट और विलियम होटल अमर विलास से ताजमहल पूर्वी गेट तक विशेष रूप से तैयार कराई गई बस से जाएंगे।

-आगरा विकास प्राधिकरण ने शाही जोड़े के लिए खास तौर से बस को दोबारा तैयार किया है।

-बैटरी से चलने वाली इस बस में चार VIP और एक अटेंडेंट बैठ सकता है।

-बैटरी की वजह से इस बस में एयर कंडीशन नहीं लग सकता है पर पंखा और ट्यूबलाइट की सुविधा गाड़ी में है।

-किसी रेस्त्रां की तरह इसमें चार लोग आमने-सामने बैठ सकते हैं। हर दो कुर्सी के बीच एक फोल्डिंग टेबल लगी है।

-बस में ड्राइवर के साथ भी एक व्यक्ति बैठता है और ड्राइवर और बैठने वाले के बीच शीशे का पार्टीशन है, जो कि खिसकाया जा सकता है।

फिर से जवां होगी डायना बेंच की कशिश

-बिटिश शाही जोड़ा ताज की रूहानियत का अहसास कर प्रेम की बेमिसाल खूबसूरती अपनी आखों मे कैद करेगा।

-इस रूमानी पल से अपने प्यार को और गहरा करने की कोशिश करेगा।

-इस पल को और यादगार बनाने के लिए बनाने के लिए ताज सेंट्रल टेंक पर स्थित डायना बेंच से शाही जोड़े का उसी अंदाज मे फोटो सेशन कराया जाएगा।

-जैसे प्रिसेंज डायना ने 24 साल पहले इस बैंच पर बैठकर कराया था और तभी से इस डायना बेंच कहा जाने लगा।

प्रिंस की हसरत नहीं हो पाएगी पूरी

-प्रिंस विलियम और केट मिडलटन ने तस्वीरों में जिस शानदार इमारत को निहारा है, वैसा उन्हें नजर नहीं आएगा।

-वह रॉयल गेट से बाहर कदम रख रहे होंगे, तो नजारे में कुछ अधूरापन होगा।

-दोनों आज ताज के दीदार के लिए आ रहे हैं। भ्रमण से पहले प्रिंस ने मां प्रिंसेज डायना के 1992 में किए गए ताज भ्रमण के संबंध में जानकारी जुटाई थी।

-शायद वह भी मोहब्बत की मिसाल के उस अहसास को जीना चाहते हैं, जिससे उनकी मां रूबरू हुईं थी

-लेकिन उनकी यह हसरत हकीकत न बन सकेगी।

सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान

-शाही जोड़े की वीआईपी विजिट को देखते हुए दो चरणों मे ताजमहल की सुरक्षा का फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है।

-ताजमहल रेड और यलों जोन की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली गई है। इसके अलावा खूफिया पुलिस को भी सक्रिय कर दिया गया है।

-ताजमहल के आसपास के होटल्स में ठहरे लोगों का भी डाटा जुटाया जा रहा है।

-संदिग्ध होने पर पूछताछ भी की जा रही है। विजिट के दौरान ताजमहल के आसपास स्थित रुफटांप होटल्स पर सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

ऐसी होगी व्यवस्था

-शाही जोड़े के साथ करीब चार दर्जन से ज्यादा मेहमान ताज दीदार करेंगे।

-सभी लोगो को अलग अलग ग्रुप में ताज दीदार के लिए ले जाएगा।

-शाही दंपति के लिए ताजमहल रेड जोन में सुरक्षा के खासे इंतजाम किए गए हैं।

-शाही मेहमानों के लिए ताजमहल की ओर जाने वाले बाएं प्लेटफार्म को सुरक्षित रखा जाएगा।

-दाईं ओर के प्लेटफार्म से आम सैलानी ताजदीदार को जा सकेंगे।

-ताज के अंदर शाही जोड़ा सीआईएसएफ के सुरक्षा घेरे में होगा।



Admin

Admin

Next Story