×

RSS नेता का बयान, कहा- भारत माता की जय ना बोलने वालों को भेजा जाए PAK

Admin
Published on: 7 April 2016 5:16 PM IST
RSS नेता का बयान, कहा- भारत माता की जय ना बोलने वालों को भेजा जाए PAK
X

वाराणसीः देशभर में 'भारत माता की जय' के मुद्दे पर सियासी तापमान गरमाता जा रहा है। आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो देश विरोधी नारे लगा रहे हैं, जिन्हें पाकिस्तान से प्यार है और जो देश छोड़ने की बात कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान भेज देना चाहिए। क्योंकि उन्हें हिंदुस्तान से नफरत है और पाकिस्तान से प्यार है।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार ने अपने भाषण में महिषासुर कि पूजा करने वाले जेएनयू के स्टूडेंट्स को शैतानी पार्टी का बताया है| वहीं इशरत जहां, याकूब मेमन, अफजल गुरु और कसाब को मॉडल ऑफ गुनाह बताते हुए कट्टरपंथियों, ओवैसी और राहुल गांधी पर भी जमकर हमला किया|

इंद्रेश कुमार ने कहा कि

-जो लोग भारत माता की जय नहीं बोल रहे उन्हें भाषा का ज्ञान नहीं है वह भाषा से अज्ञान हैं|

-ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर उनको अपने पंथ और अपने पहचान का खतरा है ,

-तो कुरान शरीफ हो या कोई अन्य ग्रन्थ किसी में भी ऐसा नहीं लिखा कि हिन्दुस्तान जिंदाबाद बोलना है या भारत माता कि जय नहीं बोलना है|

-सभी ग्रंथों में यही लिखा है कि आप कुछ बोल रहे हैं अगर उससे किसी का दिल दुखता है तो आप गलत बोल रहे हैं|

-हम काशी में बैठे हैं बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से प्रार्थना करेंगे कि उनके दिल, दिमाग और वाणी को निर्मल करे अच्छा करे ।



Admin

Admin

Next Story