×

ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा धांधली: HC ने सरकार और आयोग से मांगा जवाब

By
Published on: 28 Jun 2016 5:10 PM IST
ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा धांधली: HC ने सरकार और आयोग से मांगा जवाब
X

इलाहाबाद: हाईकोर्ट ने ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप पर प्रदेश सरकार और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से जवाब तलब किया है। याचिका हरिकेश यादव और 15 अन्य ने दाखिल की है। इस मामले पर न्यायमूर्ति आर एस आर मौर्या सुनवाई कर रहे हैं। याचिका पर अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।

यह भी पढ़ें ... UP अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग का पर्चा लीक, स्टूडेंट्स ने काटा हंगामा

याचिका में कहा गया

-ग्राम विकास अधिकारी के 3,133 पदों के लिए 05 जून को प्रदेश के विभिन्न जिलों में परीक्षा आयोजित की गई थी।

-परीक्षा के दौरान पेपर आउट हो गया और बड़े पैमाने पर धांधली हुई।

-इस मामले में रिपोर्ट (प्राथमिकी) रायबरेली जिले में दर्ज कराई गई है।

-पेपर लीक होने की सूचना ई-मेल से आयोग को दी गई है।

-आयोग से परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने की मांग की गयी है लेकिन आयोग दोबारा परीक्षा कराने को तैयार नहीं है।



Next Story