×

सियाचिन के जांबाज की सलामती के लिए सचिन और आमिर ने मांगी दुआ

Newstrack
Published on: 9 Feb 2016 11:53 PM IST
सियाचिन के जांबाज की सलामती के लिए सचिन और आमिर ने मांगी दुआ
X

लखनऊ. सियाचिन में हुए हिमस्खलन के छह दिन बाद जिन्दा वापस लौटे लांस नायक हनुमनथप्पा कोप्पड़ के लिए पूरा देश दुआएँ मांग रहा है। वहीँ क्रिकेट के भगवान सचिन और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने भी लांस नायक के लिए दुयाने मांगी हैं। इन दोनों ही स्टार्स ने इस हादसे में मारे गए जवानों को ट्वीट कर श्रद्धांजलि भी दी है।

क्या दुआ मांगी सचिन ने

सचिन ने कहा ट्वीट के जरिए कहा है, " मैं लांस नायक हनुमनथप्पा कोप्पड़ के लिए दुआ कर रहा हूँ। उन जांबाज़ सैनिको सलाम, जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गवां दी।"

क्या ट्वीट किया आमिर ने आमिर ने ट्वीट किया है,"मैं लांस नायक हनुमनथप्पा कोप्पड़ के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा हूँ, वे उनकी पत्नी और उनका परिवार हमारी दुआओं में हैं। उस बचाव दल को बधाई, जिन्होंने इतने मुश्किल हालात से लड़कर इस चमत्कार को अंजाम दिया है। इस हादसे में शहीद हुए सभी जवानों को मेरा सलाम, उनका यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकेगा, जय हिन्द।"



Newstrack

Newstrack

Next Story