×

साध्वी प्राची ने फिर उगली आग, कहा- अब भारत को करना है मुस्लिम मुक्त

Rishi
Published on: 8 Jun 2016 1:38 AM IST

रुड़कीः वीएचपी की फायरब्रांड नेता साध्वी प्राची ने फिर आग उगली है। मंगलवार को अपने एक विवादित बयान में साध्वी ने कहा है कि भारत को अब मुस्लिम मुक्त करना है। इसके साथ ही साध्वी ने एक्टर शाहरुख खान और आमिर खान पर भी निशाना साधा। उधर, लखनऊ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि साध्वी का ये बयान बीजेपी का बयान नहीं माना जाना चाहिए।

साध्वी ने क्या कहा?

-रुड़की में एक कार्यक्रम में साध्वी ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत हो चुका है।

-उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि देश को मुस्लिम मुक्त किया जाए।

-साध्वी ने कहा कि मुस्लिम मुक्त भारत बनाने के लिए काम चल रहा है।

शाहरुख-आमिर पर भी साधा निशाना

-शाहरुख की दो फिल्में फ्लॉप हुईं तो उन्हें हिंदुओं की याद आ रही है।

-लोगों से निवेदन है कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' को भी फ्लॉप करें।

-ये खाते हिंदुस्तान की हैं और गीत पाकिस्तान के गाते हैं।

-साध्वी ने कहा कि लोग शाहरुख और आमिर को उनकी औकात दिखा दें।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story