TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

थाइलैंड ओपन बैडमिंटन: साइना और प्रणीत का विजय अभियान जारी, क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

दूसरी वरीय सायना ने महिला एकल वर्ग में यिंग को सीधे गेमों में 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-11 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जापान की हारुको सुजुकी से होगा। प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग में जुल्कारनेन को सीधे गेमों में 21-13, 21-18 से परास्त किया।

zafar
Published on: 2 Jun 2017 2:00 AM IST
थाइलैंड ओपन बैडमिंटन: साइना और प्रणीत का विजय अभियान जारी, क्वार्टर फाइनल में प्रवेश
X

बैंकॉक: भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी बी.साई प्रणीत ने गुरुवार को थाईलैंड ओपन के अगले दौर में जगह बना ली है। दूसरी वरीय सायना ने मलेशिया की यिंग यिंग ली को मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं प्रणीत ने मलेशिया के ही इस्कांडर जुल्कारनेन को मात देते गुए अंतिम आठ में प्रवेश किया।

यह भी पढ़ें...चैंपियन्स ट्रॉफी: बल्लेबाजी में रूट की गहराई ने दिलाई जीत, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को पीटा

साइना प्रणीत अगले दौर में

दूसरी वरीय सायना ने महिला एकल वर्ग में यिंग को सीधे गेमों में 49 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-11 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना जापान की हारुको सुजुकी से होगा।

यह भी पढ़ें...भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की तलाश शुरू, जल्द खत्म हो रहा है कुंबले का कार्यकाल

प्रणीत ने पुरुष एकल वर्ग में जुल्कारनेन को सीधे गेमों में 21-13, 21-18 से परास्त किया। लेकिन सौरभ वर्मा और राइस उत्तेचथा राव के लिए टूर्नामेंट का सफर खत्म हुआ। पुरुष एकल वर्ग में सौरभ को फ्रांस के ब्राइस लेवेरडेज के हाथों 16-21 25-23 11-21 से मात खानी पड़ी।

यह भी पढ़ें...टीम इंडिया के हेड कोच की दावेदारी में सहवाग, जानिए और किसने किया अप्लाई

महिला एकल वर्ग में साई उत्तेचथा को थाइलैंड की पाट्टरासुडा चाइवान से 15-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल में प्रजक्ता सावंत और उनकी मलेशिया के जोड़ीदार योगेंद्रन कृष्णनन को थाईलैंड की डेचापोल पुवारानकोरोह और सापसिरि को जोड़ी ने 21-10, 21-9 से मात दी।

--आईएएनएस



\
zafar

zafar

Next Story